{"_id":"692027af481509b6870d03f4","slug":"smriti-mandhana-received-the-surprise-at-the-dy-patil-stadium-where-fiance-palash-muchhal-proposed-her-video-2025-11-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Palash-Mandhana: पलाश मुच्छल ने विश्व कप फाइनल के वेन्यू पर मंधाना को किया प्रपोज, पोस्ट किया वीडियो; देखें","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Palash-Mandhana: पलाश मुच्छल ने विश्व कप फाइनल के वेन्यू पर मंधाना को किया प्रपोज, पोस्ट किया वीडियो; देखें
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Fri, 21 Nov 2025 02:20 PM IST
सार
पलाश ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें दिख रहा है कि वह मंधाना की आंख में पट्टी बांधकर डीवाई पाटिल स्टेडियम लाए और उन्होंने पिच पर आकर उनकी आंखों से पट्टी हटाई।
विज्ञापन
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
मशहूर कंपोजर पलाश मुच्छल ने महिला विश्व कप के फाइनल के वेन्यू डीवाई पाटिल स्टेडियम ले जाकर भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधना को प्रपोज किया है। मंधाना और पलाश जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है। मंधाना ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक रील के जरिये पलाश के साथ सगाई पर मुहर लगाई थी और अब पलाश ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मंधाना को उसी जगह लेकर गए जहां दो नवंबर को भारत ने विश्व विजेता का खिताब जीता था।
Trending Videos
दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीता था खिताब
भारतीय महिला टीम ने इस महीने की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार महिला विश्व कप का खिताब जीता था। इस जीत में मंधाना की अहम भूमिका रही थी जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। वह वनडे विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं। अब मंधाना और पलाश की शादी होने जा रही है। दोनों 23 नवंबर को शादी करेंगे।
भारतीय महिला टीम ने इस महीने की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार महिला विश्व कप का खिताब जीता था। इस जीत में मंधाना की अहम भूमिका रही थी जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। वह वनडे विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं। अब मंधाना और पलाश की शादी होने जा रही है। दोनों 23 नवंबर को शादी करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पलाश ने दिया मंधाना को सरप्राइज
पलाश ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें दिख रहा है कि वह मंधाना की आंख में पट्टी बांधकर डीवाई पाटिल स्टेडियम लाए और उन्होंने पिच पर आकर उनकी आंखों से पट्टी हटाई। पलाश ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'उसने हां कह दिया है।' मंधाना की आंख से जब पट्टी हटी तो उन्होंने देखा कि पलाश घुटने पर बैठे हुए हैं और उन्होंने प्रपोज कर रहे हैं। मंधाना के चेहरे पर इस सरप्राइज की खुशी साफ देखने मिली और उन्होंने पलाश का प्रपोजल स्वीकार किया। इसके कुछ देर बाद पलाश और मंधाना के दोस्त भी पिच पर पहुंचे और सबने मिलकर इस पल का आनंद उठाया।
पलाश ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें दिख रहा है कि वह मंधाना की आंख में पट्टी बांधकर डीवाई पाटिल स्टेडियम लाए और उन्होंने पिच पर आकर उनकी आंखों से पट्टी हटाई। पलाश ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'उसने हां कह दिया है।' मंधाना की आंख से जब पट्टी हटी तो उन्होंने देखा कि पलाश घुटने पर बैठे हुए हैं और उन्होंने प्रपोज कर रहे हैं। मंधाना के चेहरे पर इस सरप्राइज की खुशी साफ देखने मिली और उन्होंने पलाश का प्रपोजल स्वीकार किया। इसके कुछ देर बाद पलाश और मंधाना के दोस्त भी पिच पर पहुंचे और सबने मिलकर इस पल का आनंद उठाया।
View this post on Instagram
शादी की तैयारियां जोरों पर
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल महाराष्ट्र के सांगली गांव में सात फेरे लेंगे। 23 नवंबर को दोनों विवाह सूत्र में बंधेंगे। इस हाईप्रोफाइल शादी के आमंत्रण कार्ड इंदौर में पलाश परिवार के रिश्तेदारों व मेहमानों को भी बंटे हैं। शादी और उसके बाद होने वाली पार्टी सांगली में होगी। शादी के बाद इंदौर में रिसेप्शन देने की योजना अभी मुच्छल परिवार ने नहीं बनाई है। बताया जा रहा है कि पलाश व स्मृति शादी के बाद एक पार्टी मुंबई में दे सकते हैं, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सितारे और क्रिकेटर शामिल हो सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मंधाना को पत्र लिखकर उनके विवाह के लिए उन्हें बधाई दी थी।
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल महाराष्ट्र के सांगली गांव में सात फेरे लेंगे। 23 नवंबर को दोनों विवाह सूत्र में बंधेंगे। इस हाईप्रोफाइल शादी के आमंत्रण कार्ड इंदौर में पलाश परिवार के रिश्तेदारों व मेहमानों को भी बंटे हैं। शादी और उसके बाद होने वाली पार्टी सांगली में होगी। शादी के बाद इंदौर में रिसेप्शन देने की योजना अभी मुच्छल परिवार ने नहीं बनाई है। बताया जा रहा है कि पलाश व स्मृति शादी के बाद एक पार्टी मुंबई में दे सकते हैं, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सितारे और क्रिकेटर शामिल हो सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मंधाना को पत्र लिखकर उनके विवाह के लिए उन्हें बधाई दी थी।