सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Rishabh Pant ready to captain India in Guwahati Test against South Africa following Shubhman Gill Absence

IND vs SA: ऋषभ पंत ने आलोचनाओं को नजरअंदाज किया, गुवाहाटी टेस्ट में भारत की कमान संभालने के लिए तैयार

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 21 Nov 2025 04:08 PM IST
सार

गिल की अनुपस्थिति में पंत दूसरे टेस्ट में भारत की कप्तानी करेंगे। यह पहली बार होगा जब लाल गेंद के प्रारूप में पंत राष्ट्रीय टीम की कमान संभालेंगे। पंत के लिए नेतृत्व करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी उठाना आसान नहीं रहेगा।

विज्ञापन
Rishabh Pant ready to captain India in Guwahati Test against South Africa following Shubhman Gill Absence
ऋषभ पंत - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आलोचनाओं को नजरअंदाज करते हुए स्वीकार किया है कि एक टेस्ट में कप्तानी करना आदर्श स्थिति नहीं है, लेकिन वह गुवाहाटी टेस्ट में टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। नियमित कप्तान शुभमन गिल गर्दन में चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
Trending Videos

गिल की अनुपस्थिति में करेंगे कप्तानी
गिल की अनुपस्थिति में पंत दूसरे टेस्ट में भारत की कप्तानी करेंगे। यह पहली बार होगा जब लाल गेंद के प्रारूप में पंत राष्ट्रीय टीम की कमान संभालेंगे। पंत के लिए नेतृत्व करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी उठाना आसान नहीं रहेगा। हालांकि, पंत इस चुनौती के लिए तैयार हैं। ईडन गार्डेंस में जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी करते समय गिल की गर्दन में अकड़न आ गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था।

पंत ने मैच से पहले कहा, एक कप्तान के लिए एकमात्र मैच सबसे अच्छा विकल्प नहीं होता, लेकिन मैं बीसीसीआई का मुझे यह सम्मान देने के लिए आभार व्यक्त करता हूं। कभी-कभी अगर आप किसी बड़े मौके के बारे में बहुत ज्यादा सोचते हैं, तो इससे कोई फायदा नहीं होता। मैं ज्यादा सोचना नहीं चाहता। पहला टेस्ट मैच हमारे लिए कठिन था और हमें टेस्ट जीतने के लिए जो भी करना होगा हम वह करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

गिल की जगह कौन लेगा?
पंत ने कहा कि टीम प्रबंधन ने पहले ही मैच के लिए गिल के स्थान पर खेलने वाले खिलाड़ी के बारे में फैसला कर लिया है, लेकिन उन्होंने नाम का खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा, हमने फैसला कर लिया है कि शुभमन की जगह कौन खेलेगा। जो खिलाड़ी खेलेगा उसे इसके बारे में बता दिया गया है। मैं पारंपरिक बने रहना चाहता हूं और साथ ही लीक से हटकर सोचना भी चाहता हूं। मैं अच्छा संतुलन बनाना चाहता हूं। हमें चीजों को सरल रखना होगा और जो टीम बेहतर क्रिकेट खेलेगी, वही जीतेगी।

पंत ने महत्वपूर्ण मैच के लिए उपलब्ध रहने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए गिल की सराहना की। उन्होंने कहा, शुभमन मैच खेलने के लिए उत्सुक थे। उन्होंने तब भी लचीलापन दिखाया जब शरीर साथ नहीं दे रहा था और खिलाड़ियों से इसी तरह का रवैया आप देखना चाहते हैं। मैं गिल से रोज बात करता हूं। मुझे कल शाम को ही पता चला कि मैं इस मैच में कप्तानी करूंगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed