सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Fake RTI activist arrested in Jashpur for extorting Rs 90,000 from 30 Panchayat secretaries

जशपुर में फर्जी RTI एक्टिविस्ट गिरफ्तार : 30 पंचायत सचिवों से वसूली की कोशिश, धमकाकर मांगे थे 90 हजार रुपये

अमर उजाला नेटवर्क, जशपुर Published by: Digvijay Singh Updated Fri, 21 Nov 2025 04:51 PM IST
सार

जशपुर जिले दुलदुला विकासखंड क्षेत्र में पंचायत सचिवों को धमकाकर रुपये वसूलने की कोशिश करने वाले फर्जी RTI एक्टिविस्ट को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

विज्ञापन
Fake RTI activist arrested in Jashpur for extorting Rs 90,000 from 30 Panchayat secretaries
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जशपुर  जिले दुलदुला विकासखंड क्षेत्र में पंचायत सचिवों को धमकाकर रुपये वसूलने की कोशिश करने वाले फर्जी RTI एक्टिविस्ट को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी तरुण भारद्वाज (22 वर्ष), निवासी ग्राम अण्डा, जिला सक्ती, खुद को सूचना का अधिकार कार्यकर्ता बताकर सचिवों पर दबाव बना रहा था।

Trending Videos


कैसे खुला फर्जी एक्टिविस्ट का खेल?
ग्राम पंचायत कस्तूरा जामपानी की सचिव देवकी यादव की शिकायत के बाद मामला सामने आया। तरुण भारद्वाज ने 30 पंचायतों को RTI के तहत लंबी-चौड़ी जानकारी मांगी थी और सचिवों को धमकाया कि यदि "व्यवस्था" नहीं की गई तो वह सूचना निकालकर उन्हें बर्खास्त करा देगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


जब सचिव ने ‘व्यवस्था’ का मतलब पूछा तो आरोपी ने साफ कहा  प्रति पंचायत सचिव 3,000 रुपये दो, नहीं तो सबको बर्खास्त करवा दूंगा। सचिव ने इस बातचीत को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। उधर धमकी के डर से दो सचिवों ने आरोपी के खाते में 500-500 रुपये फोनपे से भेज भी दिए थे। 19 नवंबर को प्रथम अपील की सुनवाई के दौरान आरोपी फिर सचिवों से 90,000 रुपये की कुल मांग कर रहा था।

शिकायत मिलते ही थाना दुलदुला पुलिस ने BNS की धारा 308(2) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जनपद पंचायत दुलदुला परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उसे कहीं से जानकारी मिली थी कि RTI के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल कर मोटी कमाई हो सकती है, इसलिए यह उसकी पहली कोशिश थी।जिसे पुलिस पचा नहीं पा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। यह भी जांच की जा रही है कि क्या उसने अन्य जगहों पर भी इसी तरह की ब्लैकमेलिंग की है?आरोपी से जप्त मोबाइल से जानकारी खंगाली जा रही है। इस पूरे मामले पर कार्रवाई करने में दुलदुला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार साहू,प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे,आरक्षक अलेक्सियूस,आरक्षक आनंद खलखो की सक्रिय भूमिका रही।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed