सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Ambikapur News ›   CGPSC 2024 Chanchal Paikra from Surguja secured first position and Mayank Mandavi secured second position

CGPSC 2024: सरगुजा की चंचल पैकरा ने हासिल किया प्रथम स्थान, सब्जी बेचते हैं पिता, पढ़ाई के लिए बेची थी जमीन

अमर उजाला नेटवर्क,अम्बिकापुर Published by: Digvijay Singh Updated Fri, 21 Nov 2025 03:18 PM IST
सार

सीजीपीएससी 2024 के रिजल्ट आ गए है, इस परीक्षा में सरगुजा जिला के सीतापुर क्षेत्र से दो लोगों ने अपना स्थान बनाया है। अनुसूचित जनजाति वर्ग में चंचल पैकरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 

विज्ञापन
CGPSC 2024 Chanchal Paikra from Surguja secured first position and Mayank Mandavi secured second position
चंचल पैकरा ने हासिल किया प्रथम स्थान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीजीपीएससी 2024 के रिजल्ट आ गए है, इस परीक्षा में सरगुजा जिला के सीतापुर क्षेत्र से दो लोगों ने अपना स्थान बनाया है। अनुसूचित जनजाति वर्ग में चंचल पैकरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा मंयक मंडावी ने एस टी कैटेगरी में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

Trending Videos


चंचल पैकरा जो कि सरगुजा के काराबेल निवासी किसान रघुवर पैकरा की बेटी हैं। रघुवर खेती किसानी का काम करते हैं, बेटी की इस सफलता से वह और उनका पूरा परिवार उत्साहित है। किसान रघुवर ने अपने बेटी के इस सपने को साकार करने के लिए अपनी जमीन बेचकर पढ़ाई कराए हैं। चंचल पैकरा का ओव्हर आल रैंक 204 आया है,चंचल ने इसके पूर्व एक बार पीएससी प्री की परीक्षा दी थी,लेकिन वह सफल नहीं हो पाई थी।इसके बाद उन्होंने कोचिंग की और कड़ी मेहनत के बाद प्री और मेन्स दोनों में सफलता अर्जित किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


चंचल के पिता रघुवर पैकरा और मां कुंतिला पैकरा  काराबेल में सब्जी बेचते हैं।चंचल पैकरा की प्राथमिक शिक्षा काराबेल के सरकारी प्राथमिक शाला में हुई। इसके बाद चंचल का चयन एकलव्य विद्यालय सरना के लिए हुआ। दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा चंचल ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की।चंचल ने जगदलपुर इंजीनियरिंग कालेज से सिविल में साल 2021-22 में बीई किया, इसके बाद वह सी जो पीएससी की तैयारी में जुट गई थी।

सरगुजा जिले के सीतापुर क्षेत्र के कटनईपारा निवासी मयंक मंडावी जो कि जीएसटी इंस्पेक्टर रहते हुए सीजीपीएससी 2024 में  एसटी कैटेगरी में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।मयंक सीतापुर के फॉरेस्ट कर्मी रमेश सिंह मंडावी के पुत्र हैं। उनकी मां देवमती सिंह हाउस वाइफ हैं।मयंक पढ़ाई में प्रारंभ से ही मेधावी रहे हैं।उन्हें 210 वां स्थान मिला है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed