{"_id":"691dab25e6d1cd88ce069ee8","slug":"eow-and-acb-teams-raid-the-houses-of-4-ris-find-out-the-entire-matter-in-ambikapur-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"अंबिकापुर: ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम ने 4 आरआई के घरों पर की छापेमारी, जानें क्या है पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंबिकापुर: ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम ने 4 आरआई के घरों पर की छापेमारी, जानें क्या है पूरा मामला
अमर उजाला नेटवर्क, अम्बिकापुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Wed, 19 Nov 2025 05:04 PM IST
सार
सरगुजा जिला के अंबिकापुर में ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम ने बुधवार की सुबह अंबिकापुर नगर के 4 चार आर आई के घरों पर छापेमार कारवाई की है।
विज्ञापन
ईओडब्ल्यू और एसीबी की छापेमारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सरगुजा जिला के अंबिकापुर में ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम ने बुधवार की सुबह अंबिकापुर नगर के 4 चार आर आई के घरों पर छापेमार कारवाई की है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2024 में आर आई भर्ती में पेपर लीक हुआ था,जिसमें एफ आई आई दर्ज किया गया था। इसी मामले में जांच करने ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम संपत्ति के साथ संदिग्ध लेन-देन एवं पेपर लीक से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है।
Trending Videos
उक्त दोनों टीम अंबिकापुर नगर के महुआपारा निवासी आरआई गौरीशंकर, फुंदुरडिहारी निवासी आरआई नरेश मौर्य, बौरीपारा शिकारी रोड निवासी आरआई धरम देव लकड़ा एवं कोणार्क सिटी निवासी आर आई अभिषेक सिंह के निवास पर दबिश देकर कारवाई की है।धरम देव लकड़ा वर्तमान में अंबिकापुर भू अभिलेख में,अभिषेक सिंह सूरजपुर जिले में,नरेश मौर्य अंबिकापुर भू अभिलेख में एवं गौरीशंकर सूरजपुर में पदस्थ हैं। चारों आर आई अलग-अलग जिलों में पदस्थ हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि आर आई परीक्षा में अंबिकापुर से शामिल होने वाले सभी पटवारी पास हो गए थे। बाद में परीक्षा जांच के दायरे में आ गई तो प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी।टीम सुबह से पुलिस बल के साथ जांच में लगी हुई है।