{"_id":"6909eb37afa32eaf950318a5","slug":"an-officer-who-arrived-at-the-bus-stand-to-remove-a-cart-beats-a-businessman-in-balrampur-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"बलरामपुर: बस स्टैंड में ठेला हटाने पहुंचे अफसर ने व्यापारी को पीटा!, आबकारी उपनिरीक्षक का वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बलरामपुर: बस स्टैंड में ठेला हटाने पहुंचे अफसर ने व्यापारी को पीटा!, आबकारी उपनिरीक्षक का वीडियो वायरल
अमर उजाला नेटवर्क, बलरामपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Tue, 04 Nov 2025 05:33 PM IST
सार
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बलरामपुर बस स्टैंड क्षेत्र में ठेला लगाने को लेकर हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया है। आरोप है कि आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक ने एक ठेला व्यापारी के साथ मारपीट की।
विज्ञापन
बस स्टैंड में ठेला हटाने पहुंचे अफसर ने व्यापारी को पीटा!
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बलरामपुर बस स्टैंड क्षेत्र में ठेला लगाने को लेकर हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया है। आरोप है कि आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक ने एक ठेला व्यापारी के साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसके बाद विभागीय कार्रवाई की मांग उठने लगी है।
जानकारी के अनुसार, सद्दाम खान (35 वर्ष) निवासी बलरामपुर, करीब डेढ़ वर्ष से बस स्टैंड परिसर में चना-बादाम का ठेला लगाकर जीविकोपार्जन कर रहा था। हाल ही में अंग्रेजी शराब दुकान को बस स्टैंड क्षेत्र में स्थानांतरित किए जाने के बाद आबकारी विभाग की ओर से वहाँ ठेला न लगाने की चेतावनी दी जा रही थी।
मंगलवार दोपहर आबकारी उपनिरीक्षक नीरज साहू और सद्दाम खान के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर उपनिरीक्षक ने सद्दाम के साथ मारपीट किए जाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि उपनिरीक्षक नीरज साहू, सद्दाम खान को घसीटते हुए ले जाने का प्रयास कर रहे हैं, इस दौरान वह चारपहिया वाहन से टकराकर गिर जाता है। वीडियो में सद्दाम के गले पर चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं।
आबकारी अधिकारी ने दी सफाई
उपनिरीक्षक नीरज साहू ने आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि उसे कई बार ठेला वहाँ न लगाने के लिए कहा गया था, लेकिन वह नहीं मान रहा था। आज हम उसे चालानी कार्रवाई के लिए कार्यालय ले जाने का प्रयास कर रहे थे, पर वह जाने से इंकार कर रहा था।
मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि सद्दाम खान लंबे समय से शांतिपूर्वक व्यवसाय कर रहा था और इस तरह की कार्रवाई अनुचित और अमानवीय है। घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है। इस प्रकरण पर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अशोक सिंह राजू ने घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह बर्बरता पूर्ण कार्रवाई है और आरोपी अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, सद्दाम खान (35 वर्ष) निवासी बलरामपुर, करीब डेढ़ वर्ष से बस स्टैंड परिसर में चना-बादाम का ठेला लगाकर जीविकोपार्जन कर रहा था। हाल ही में अंग्रेजी शराब दुकान को बस स्टैंड क्षेत्र में स्थानांतरित किए जाने के बाद आबकारी विभाग की ओर से वहाँ ठेला न लगाने की चेतावनी दी जा रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार दोपहर आबकारी उपनिरीक्षक नीरज साहू और सद्दाम खान के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर उपनिरीक्षक ने सद्दाम के साथ मारपीट किए जाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि उपनिरीक्षक नीरज साहू, सद्दाम खान को घसीटते हुए ले जाने का प्रयास कर रहे हैं, इस दौरान वह चारपहिया वाहन से टकराकर गिर जाता है। वीडियो में सद्दाम के गले पर चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं।
आबकारी अधिकारी ने दी सफाई
उपनिरीक्षक नीरज साहू ने आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि उसे कई बार ठेला वहाँ न लगाने के लिए कहा गया था, लेकिन वह नहीं मान रहा था। आज हम उसे चालानी कार्रवाई के लिए कार्यालय ले जाने का प्रयास कर रहे थे, पर वह जाने से इंकार कर रहा था।
मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि सद्दाम खान लंबे समय से शांतिपूर्वक व्यवसाय कर रहा था और इस तरह की कार्रवाई अनुचित और अमानवीय है। घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है। इस प्रकरण पर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अशोक सिंह राजू ने घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह बर्बरता पूर्ण कार्रवाई है और आरोपी अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।