{"_id":"69155bd8b93213efa90c7ddd","slug":"647-quintals-of-illegal-paddy-seized-from-two-trucks-in-chilfi-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"कबीरधाम: चिल्फी में दो ट्रक से 647 क्विंटल अवैध धान जब्त, सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ाई गई चौकसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कबीरधाम: चिल्फी में दो ट्रक से 647 क्विंटल अवैध धान जब्त, सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ाई गई चौकसी
अमर उजाला नेटवर्क, कबीरधाम
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 13 Nov 2025 09:47 AM IST
विज्ञापन
चिल्फी में दो ट्रक से 647 क्विंटल अवैध धान जब्त
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
15 नवंबर से शुरू होने वाले धान खरीदी सीजन के मद्देनजर जिले के सीमावर्ती इलाकों में अवैध धान परिवहन की रोकथाम के लिए प्रशासन ने चौकसी तेज कर दी है। सीमाओं पर चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं और निगरानी के लिए राजस्व, पुलिस, मंडी और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम तैनात की गई हैं।
Trending Videos
इसी अभियान के तहत चिल्फी घाटी में संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए दो ट्रक में भरे कुल 647 क्विंटल अवैध धान को जब्त किया। नायब तहसीलदार ऋतु श्रीवास ने बताया कि जांच के दौरान ट्रक को रोककर पूछताछ की गई। वाहन चालकों ने बताया कि धान उत्तर प्रदेश से लाया जा रहा था, लेकिन वे इस संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। संयुक्त टीम द्वारा धान को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश पर जिले में धान खरीदी के दौरान निगरानी और सघन जांच अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि जिले में अवैध धान परिवहन को रोका जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन