{"_id":"6912ef7da86c8075990b1c6e","slug":"husband-takes-wife-on-bike-for-treatment-in-kabirdham-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"जेवर और बर्तन भी बिके: रिश्तेदारों से कर्ज लेकर इलाज में लगाए पैसे, बाइक पर पत्नी को बांधकर भटक रहा पति, पढ़ें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जेवर और बर्तन भी बिके: रिश्तेदारों से कर्ज लेकर इलाज में लगाए पैसे, बाइक पर पत्नी को बांधकर भटक रहा पति, पढ़ें
अमर उजाला नेटवर्क, कबीरधाम
Published by: Digvijay Singh
Updated Tue, 11 Nov 2025 01:41 PM IST
सार
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक हैरान कर देने वाली तस्वीर आई है, जहां एक व्यक्ति बाइक के पीछे अपनी पत्नी को बांधकर इलाज के लिया भटक रहा है। दरअसल, ये मामला जिले के वनांचल गांव नगवाही का है।
विज्ञापन
बाइक पर पत्नी को बांधकर भटक रहा पति
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक हैरान कर देने वाली तस्वीर आई है, जहां एक व्यक्ति बाइक के पीछे अपनी पत्नी को बांधकर इलाज के लिया भटक रहा है। दरअसल, ये मामला जिले के वनांचल गांव नगवाही का है। यहां के 65 वर्षीय समलू सिंह मरकाम ने बताया कि वे थायराइड कैंसर से पीड़ित पत्नी कपूरा मरकाम को बीते तीन साल से बाइक पर ही इलाज की तलाश में हजारों किलोमीटर घूम चुके हैं।
Trending Videos
बाइक में लकड़ी का प्लेटफॉर्म बनाकर उसी ने पत्नी को ले जाना पड़ता है। वे दुर्ग अस्पताल से रायपुर और मुंबई तक गए। इसमें घर के जेवर, बर्तन, अनाज तक बेच दिया।रिश्तेदारों से उधार लेकर करीब 5-6 लाख रुपए खर्च कर दिए। पत्नी को पूरा इलाज नहीं मिला। अब एंबुलेंस या चारपहिया वाहन के पैसे नहीं बचे, तो बाइक पर पटिया लगाकर पत्नी को उस पर लिटाकर, बांधकर घूम रहे है।
विज्ञापन
विज्ञापन
समलू मरकाम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पत्नी का इलाज होगा और वह ठीक हो जाएगी। कुछ दिन पहले वह स्थानीय कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा के पास पहुंचा था। उन्होंने 10 हजार रुपए की मदद की और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन तबीयत बिगड़ने पर वापस गांव लौटना पड़ा। समलू लोगों से अपील कर रहे है कि इलाज लायक पैसे दे-दें।