सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Ambikapur News ›   Congress protests at Darima airport demanding the resumption of aviation services

अंबिकापुर: दरिमा एयरपोर्ट पर कांग्रेस का विरोध, विमानन सेवाएं बहाल करने की मांग

अमर उजाला नेटवर्क, अम्बिकापुर Published by: Digvijay Singh Updated Fri, 09 Jan 2026 06:35 PM IST
विज्ञापन
सार

सरगुजा जिला स्थित माँ महामाया एयरपोर्ट, दरिमा में लंबे समय से ठप पड़ी विमानन सेवाओं को पुनः प्रारंभ कराने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को एयरपोर्ट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

Congress protests at Darima airport demanding the resumption of aviation services
दरिमा एयरपोर्ट पर कांग्रेस का विरोध - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सरगुजा जिला स्थित माँ महामाया एयरपोर्ट, दरिमा में लंबे समय से ठप पड़ी विमानन सेवाओं को पुनः प्रारंभ कराने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को एयरपोर्ट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने एयरपोर्ट अधिकारियों को प्रतीकात्मक रूप से कागज का विमान सौंपते हुए शासन-प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया। पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।

Trending Videos


एयरपोर्ट का इतिहास और वर्तमान स्थिति
कांग्रेस नेताओं के अनुसार, दरिमा स्थित माँ महामाया एयरपोर्ट का निर्माण वर्ष 2023 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से कराया गया था। पूर्व उपमुख्यमंत्री के प्रयासों से दिसंबर 2024 में यहां व्यावसायिक विमान सेवा शुरू हुई थी। यह उल्लेखनीय है कि कांग्रेस शासनकाल में वर्ष 1950 में बने दरिमा एयरपोर्ट का जीर्णोद्धार कर इसे 72 सीटर विमान के संचालन योग्य बनाया गया था। हालांकि, इसके बावजूद यहां केवल 19 सीटर विमान का संचालन शुरू किया गया, जो न केवल अनियमित था बल्कि अत्यधिक महंगा भी साबित हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन


सेवा बंद होने के कारण और जनजीवन पर प्रभाव
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि नियमित और किफायती हवाई सेवा के लिए रूट और विमान क्षमता को लेकर कई सुझाव दिए गए थे, लेकिन उन पर अमल नहीं किया गया। परिणामस्वरूप, विमान सेवा शुरू होने के महज छह माह के भीतर ही इसे बंद कर दिया गया। संयुक्त बयान में कहा गया कि माँ महामाया एयरपोर्ट क्षेत्र की जनता के लिए आवागमन का एक महत्वपूर्ण साधन है। उड़ानें बंद होने से आम नागरिकों, व्यापारियों, विद्यार्थियों और मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसका नकारात्मक असर क्षेत्र के आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक विकास पर भी पड़ रहा है।

कांग्रेस की मांग और चेतावनी
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से तत्काल प्रभाव से दरिमा एयरपोर्ट की विमानन सेवाएं बहाल करने की मांग की, ताकि सरगुजा अंचल को हवाई संपर्क का लाभ मिल सके। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही इस दिशा में सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed