{"_id":"6931322d2fbe8e83140660ce","slug":"applications-invited-for-22-guest-lecturer-posts-in-government-iti-recruitment-will-be-done-on-these-posts-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raipur News: शासकीय आईटीआई में 22 अतिथि व्याख्याता के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, इन पदों पर होगी भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raipur News: शासकीय आईटीआई में 22 अतिथि व्याख्याता के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, इन पदों पर होगी भर्ती
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Thu, 04 Dec 2025 12:33 PM IST
सार
रायपुर जिले की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण सत्र 2025-26 के लिए 22 अतिथि व्याख्याता (Guest Lecturers) की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नोडल संस्था आईटीआई सड्डू, रायपुर ने इसके लिए पात्र आवेदकों से आवेदन मांगे हैं।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रायपुर जिले की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण सत्र 2025-26 के लिए 22 अतिथि व्याख्याता (Guest Lecturers) की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नोडल संस्था आईटीआई सड्डू, रायपुर ने इसके लिए पात्र आवेदकों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 16 दिसंबर 2025 शाम 5:30 बजे तक अपने आवेदन केवल पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं।
आवेदन शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, विधानसभा रोड, एमजीएमआई हॉस्पिटल के सामने, सड्डू, रायपुर (छत्तीसगढ़), पिन-492014 के पते पर भेजे जाने हैं। पदों और पात्रता से जुड़ी विस्तृत जानकारी raipur.gov.in पर उपलब्ध है।
जिले की विभिन्न आईटीआई में कुल 22 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें आईटीआई सड्डू में इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, स्टेनोग्राफर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (हिन्दी), आर्किटेक्चरल ड्राफ्ट्समैन और इंटीरियर डिजाइन एंड डेकोरेशन के लिए 1-1 पद शामिल हैं।
आईटीआई हीरापुर में स्मार्टफोन टेक्नीशियन कम ऐप टेस्टर के 2 पद, मेकैनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंसेज़ के 2 पद, वर्कशॉप कैलकुलेशन एवं इंजीनियरिंग ड्राइंग के 2 पद, सोलर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) का 1 पद और आईओटी टेक्नीशियन (स्मार्ट हेल्थकेयर) का 1 पद उपलब्ध हैं।
आईटीआई माना कैंप में इलेक्ट्रिशियन के 2 पद, जबकि मैकेनिक डीज़ल, वेल्डर, मैकेनिक ट्रैक्टर, स्टेनोग्राफर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (अंग्रेज़ी) और मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग के लिए 1-1 पद निर्धारित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त आईटीआई बंगोली और आईटीआई तोरला में COPA ट्रेड के लिए 1-1 पद, तथा आईटीआई आरंग में फिटर के 1 पद के लिए आवेदन आमंत्रित हैं।
आईटीआई सड्डू रायपुर के प्राचार्य ने स्पष्ट किया है कि आवेदन केवल निर्धारित माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। अंतिम तारीख और समय के बाद प्राप्त हुए किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
Trending Videos
आवेदन शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, विधानसभा रोड, एमजीएमआई हॉस्पिटल के सामने, सड्डू, रायपुर (छत्तीसगढ़), पिन-492014 के पते पर भेजे जाने हैं। पदों और पात्रता से जुड़ी विस्तृत जानकारी raipur.gov.in पर उपलब्ध है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले की विभिन्न आईटीआई में कुल 22 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें आईटीआई सड्डू में इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, स्टेनोग्राफर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (हिन्दी), आर्किटेक्चरल ड्राफ्ट्समैन और इंटीरियर डिजाइन एंड डेकोरेशन के लिए 1-1 पद शामिल हैं।
आईटीआई हीरापुर में स्मार्टफोन टेक्नीशियन कम ऐप टेस्टर के 2 पद, मेकैनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंसेज़ के 2 पद, वर्कशॉप कैलकुलेशन एवं इंजीनियरिंग ड्राइंग के 2 पद, सोलर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) का 1 पद और आईओटी टेक्नीशियन (स्मार्ट हेल्थकेयर) का 1 पद उपलब्ध हैं।
आईटीआई माना कैंप में इलेक्ट्रिशियन के 2 पद, जबकि मैकेनिक डीज़ल, वेल्डर, मैकेनिक ट्रैक्टर, स्टेनोग्राफर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (अंग्रेज़ी) और मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग के लिए 1-1 पद निर्धारित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त आईटीआई बंगोली और आईटीआई तोरला में COPA ट्रेड के लिए 1-1 पद, तथा आईटीआई आरंग में फिटर के 1 पद के लिए आवेदन आमंत्रित हैं।
आईटीआई सड्डू रायपुर के प्राचार्य ने स्पष्ट किया है कि आवेदन केवल निर्धारित माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। अंतिम तारीख और समय के बाद प्राप्त हुए किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।