{"_id":"6904be29ffae94001f00cd3b","slug":"baby-mother-kits-supplied-by-cement-rod-firm-youth-congress-demands-investigation-and-action-in-balod-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balod News: सीमेंट-छड़ वाली फर्म से बेबी मदर किट की सप्लाई, युवा कांग्रेस ने की जांच और कार्रवाई की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balod News: सीमेंट-छड़ वाली फर्म से बेबी मदर किट की सप्लाई, युवा कांग्रेस ने की जांच और कार्रवाई की मांग
अमर उजाला नेटवर्क, बालोद
Published by: अमन कोशले
Updated Fri, 31 Oct 2025 07:18 PM IST
सार
बालोद जिले में स्वास्थ्य विभाग को आपूर्ति की गई बेबी मदर किट को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह सप्लाई एक सीमेंट और छड़ बेचने वाली फर्म द्वारा की गई है, जिसके पास मेडिकल सप्लाई का कोई लाइसेंस नहीं है।
विज्ञापन
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े, महामंत्री आदित्य दुबे
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बालोद जिले में स्वास्थ्य विभाग को आपूर्ति की गई बेबी मदर किट को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह सप्लाई एक सीमेंट और छड़ बेचने वाली फर्म द्वारा की गई है, जिसके पास मेडिकल सप्लाई का कोई लाइसेंस नहीं है। इस पूरे प्रकरण को लेकर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े ने गंभीर सवाल उठाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है।
प्रशांत बोकड़े ने बताया कि अमित बिल्ड मार्ट कंपनी, जो सामान्यतः सीमेंट और छड़ का व्यापार करती है, ने अपने जीएसटी नंबर का उपयोग कर मेडिकल उपकरणों की सप्लाई कर दी है। यह किट स्वास्थ्य विभाग को दी गई थी, लेकिन अब तक लोहारा स्वास्थ्य केंद्र में पड़ी हुई है और उसका वितरण नहीं किया गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि बेबी मदर किट की वास्तविक कीमत दो हजार रुपये से अधिक नहीं है, फिर भी सरकारी भुगतान 10 हजार रुपये प्रति किट के हिसाब से किया जा रहा है। इसे उन्होंने स्पष्ट भ्रष्टाचार करार दिया।
युवा कांग्रेस ने प्रशासन से की मांग
Trending Videos
प्रशांत बोकड़े ने बताया कि अमित बिल्ड मार्ट कंपनी, जो सामान्यतः सीमेंट और छड़ का व्यापार करती है, ने अपने जीएसटी नंबर का उपयोग कर मेडिकल उपकरणों की सप्लाई कर दी है। यह किट स्वास्थ्य विभाग को दी गई थी, लेकिन अब तक लोहारा स्वास्थ्य केंद्र में पड़ी हुई है और उसका वितरण नहीं किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने आरोप लगाया कि बेबी मदर किट की वास्तविक कीमत दो हजार रुपये से अधिक नहीं है, फिर भी सरकारी भुगतान 10 हजार रुपये प्रति किट के हिसाब से किया जा रहा है। इसे उन्होंने स्पष्ट भ्रष्टाचार करार दिया।
युवा कांग्रेस ने प्रशासन से की मांग
- फर्म के भुगतान की तत्काल जांच की जाए।
- किट की गुणवत्ता और सप्लाई प्रक्रिया की जांच की जाए।
- आम महिलाओं को उत्तम गुणवत्ता की मदर किट उपलब्ध कराई जाए।