सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Balod News ›   318 teachers honored district level education pride decoration and teacher honor ceremony on Teachers Day in B

बालोद: 318 शिक्षकों का हुआ सम्मान, शिक्षक दिवस पर जिला स्तरीय शिक्षा गौरव अलंकरण एवं शिक्षक सम्मान समारोह

अमर उजाला नेटवर्क, बालोद Published by: Digvijay Singh Updated Fri, 05 Sep 2025 07:27 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, आमापारा बालोद में जिला स्तरीय शिक्षा गौरव अलंकरण एवं शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ।

318 teachers honored district level education pride decoration and teacher honor ceremony on Teachers Day in B
318 शिक्षकों का हुआ सम्मान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, आमापारा बालोद में जिला स्तरीय शिक्षा गौरव अलंकरण एवं शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिले के 318 शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु सम्मानित किया गया। इनमें ज्ञानदीप पुरस्कार से 03 शिक्षक, प्रत्येक विकासखंड से चयनित शिक्षादूत शिक्षक तथा उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल रहे। सभी सम्मानित शिक्षकों को शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में संजारी-बालोद विधायक संगीता सिन्हा, गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर, कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ सुनील कुमार चंद्रवंशी सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

loader
Trending Videos


विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि शिक्षक केवल कक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि बच्चों के सच्चे मार्गदर्शक होते हैं। वहीं विधायक संगीता सिन्हा ने अपनी सफलता का श्रेय बचपन के शिक्षकों को देते हुए उन्हें समाज निर्माण का आधार बताया। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने शिक्षक दिवस पर राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित जिले के शिक्षकों – नरोत्तम सिंह यादव (स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, घोटिया) और ऐनुका सार्वा (शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डौंडी लोहरा) को बधाई दी। उन्होंने स्कूल शिक्षा में बच्चों को बेहतर परिणाम देने और नई ऊँचाइयाँ छूने हेतु शिक्षकों के योगदान की सराहना की।
विज्ञापन
विज्ञापन


कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय, बालोद की छात्रा डॉली साहू को यंग साइंटिस्ट इंडिया प्रोग्राम के ग्रैंड फाइनल में स्थान बनाने पर भी शुभकामनाएँ दीं।पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश यादव ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि राज्य की रजत जयंती वर्ष में यह आयोजन शिक्षकों के समर्पण को प्रेरणा देने वाला है। समारोह में उपस्थित अतिथियों ने सर्वसम्मति से शिक्षकों के योगदान को राष्ट्र निर्माण और समाज की प्रगति के लिए अतुलनीय और अमूल्य बताया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed