{"_id":"67c92065f85a99b3ae0cdec7","slug":"a-young-man-committed-suicide-by-hanging-himself-in-balod-2025-03-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"बालोद: झगड़ा हुआ तो मायके आकर रहने लगी पत्नी, एक साल से बार-बार मानने आ रहा था पति; निराश होकर युवक ने दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बालोद: झगड़ा हुआ तो मायके आकर रहने लगी पत्नी, एक साल से बार-बार मानने आ रहा था पति; निराश होकर युवक ने दी जान
अमर उजाला नेटवर्क, बालोद
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 06 Mar 2025 09:41 AM IST
विज्ञापन
सार
बालोद जिले के गुण्डरदेही ब्लॉक के ग्राम गुरेदा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी पहचान अर्जुंदा निवासी मृतक महेंद्र कुमार देवांगन पिता हरीश चंद्र देवांगन उम्र 28 के रूप में हुई है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

मृतक का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बालोद जिले के गुण्डरदेही ब्लॉक के ग्राम गुरेदा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी पहचान अर्जुंदा निवासी मृतक महेंद्र कुमार देवांगन पिता हरीश चंद्र देवांगन उम्र 28 के रूप में हुई है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

Trending Videos
दरअसल, मृतक अपनी पत्नी से मिलने अपने ससुराल गुरेदा आया हुआ था और रात में ही ससुराल के पीछे खेत में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह होते ही लोगों को पता चला तो घर में और गांव में मातम छा गया। घटना की खराब मिलते ही गुण्डरदेही पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की। पुलिस को मृतक की जेब से दो पेज का सुसाइड नोट मिला लेकिन पुलिस मामले को गुप्त रखे हुए है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक के परिजनों ने बताया कि महेन्द्र चंद्रपुर में रहता था और मजदूरी करता था। साथ में उनकी माता और छोटे भाई रहते थे। उसने तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था। पति-पत्नी की आपसी झगड़े के चलते मृतक की पत्नी लगभग एक साल पहले अपने मायके में रह रही थी। मृतक अपनी पत्नी से मिलने के लिए आया करता था।
गुण्डरदेही पुलिस थाना के प्रभारी मनीष शेंडे ने बताया कि दुखद घटना है जैसे ही मामले की जानकारी मिली हम घटनास्थल पर पहुंचे थे और बारीकी से सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आपसी पारिवारिक विवाद था और उसकी पत्नी अपने मायके में रहती थी और इस घटना को लगभग साल बीतने जा रहा है। युवक बार-बार अपनी पत्नी को घर ले जाने के लिए अपने ससुरात आता था, लेकिन उसकी पत्नी जाने से मना करती थी। जिसके कारण उसने यह घातक कदम उठाया है और पुलिस आगे जांच के बाद मामले में कार्रवाई करेगी।