{"_id":"68a8a2fdfdb761b8de0efe5d","slug":"chhattisgarh-silver-jubilee-balod-music-competition-showcases-artistic-brilliance-2025-08-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: बालोद में कला का उत्सव, संगीत प्रतियोगिता में कलाकारों ने दर्शकों को झुमाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: बालोद में कला का उत्सव, संगीत प्रतियोगिता में कलाकारों ने दर्शकों को झुमाया
अमर उजाला नेटवर्क, बालोद
Published by: अनुज कुमार
Updated Fri, 22 Aug 2025 10:35 PM IST
विज्ञापन
सार
बालोद में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत आयोजित संगीत प्रतियोगिता में स्थानीय कलाकारों ने गायन और वाद्य यंत्रों से दर्शकों का मन मोह लिया। नगर पालिका अध्यक्ष ने विजेताओं को पुरस्कृत कर सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

बालोद में संगीत प्रतियोगिता का आयोजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रजत महोत्सव के अवसर पर बालोद के कला केंद्र में एक शानदार संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने गायन, बांसुरी और वायलिन जैसे वाद्य यंत्रों के माध्यम से अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।

Trending Videos
प्रतियोगिता में तांजल नेताम ने बांसुरी पर, निखिल साहू ने वायलिन पर और अरुण कुमार साहू ने गजल गाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इसके अलावा, शुभांगी शुक्ला, भूषण सिन्हा, रमा शुक्ला, लव कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सोनी और कृष्णा सोनी ने अपने मधुर गायन से समां बांध दिया। हर प्रस्तुति में प्रतिभागियों की लगन और मेहनत साफ झलक रही थी, जिसकी दर्शकों ने खूब प्रशंसा की।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखते हैं, बल्कि युवा प्रतिभाओं को अपनी कला को निखारने का मंच भी प्रदान करते हैं। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की बात कही।
डिप्टी कलेक्टर प्राची ठाकुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह महोत्सव मनाया जा रहा है और इस दौरान जिले में लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह आयोजन राज्य की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।