{"_id":"67cc741ff14a5c61cc00ebb1","slug":"deputy-cm-arun-saw-attended-the-oath-taking-ceremony-of-municipal-presidents-in-balod-2025-03-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"बालोद: नगर पालिका अध्यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए डिप्टी सीएम अरुण साव, कही यह बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बालोद: नगर पालिका अध्यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए डिप्टी सीएम अरुण साव, कही यह बात
अमर उजाला नेटवर्क, बालोद
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 08 Mar 2025 10:15 PM IST
विज्ञापन
सार
बालोद और दल्लीराजहरा नगरपालिका में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। बालोद नगरपालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी और दल्लीराजहरा नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष तोरण साहू सहित भाजपा पार्षदों ने शपथ ली।

नगर पालिका अध्यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए डिप्टी सीएम अरुण साव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बालोद और दल्लीराजहरा नगरपालिका में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। बालोद नगरपालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी और दल्लीराजहरा नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष तोरण साहू सहित भाजपा पार्षदों ने शपथ ली। प्राधिकारी अधिकारीयों ने सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष और भाजपा पार्षदों को गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल हुए। उन्होंने सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस दौरान सांसद भोजराज नाग, भाजपा प्रदेश महामंत्री सजंय श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख सहित भाजपा के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

Trending Videos
निष्ठा और समर्पण से करेंगे काम
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने दोनों नगर पालिकाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए शहर के चहुंमुखी विकास के लिए पूरी निष्ठा व समर्पण से कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि बालोद एवं दल्लीराजहरा केवल शहर ही नहीं हैं, यहां के सभी निवासी हमारा परिवार है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों नगर पालिकाओं के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभी पार्षदगण शहर के सर्वांगीण विकास तथा बुनियादी सुविधाओं से युक्त स्वच्छ, सुंदर एवं सुव्यवस्थित शहर के निर्माण के लिए पूरी लगन, निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ लोगों की सेवा करेंगे। साव ने कहा कि हमारी सरकार राज्य के सभी नगरीय निकायों में वर्तमान जरूरतों के अनुरूप जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराकर उन्हें एक आदर्श शहर के रूप में विकसित करने के लिए कृतसंकल्पित है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों नगर पालिका क्षेत्र में शपथ ग्रहण
डिप्टी सीएम अरुण साहू ने नगरपालिका दल्ली राजहरा से तोरण साहू और बालोद से प्रतिभा चौधरी को शपथ दिलाई। प्रतिभा चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिन उम्मीदों के साथ शहर की जनता ने उन्हें चुना है। उन उम्मीदों पर खरा उतारने के लिए संकल्पित है 10 वर्षों में जो शहर का विनाश हुआ है उसे सुधारने के लिए हर संभव वह प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता के साथ और जनता के विश्वास के साथ हम लगातार शहर में विकास का काम करेंगे और जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है वह विकास की गारंटी है और राज्य में विष्णु देव सरकार है और हम इस बालोद को सुशासन का वह गढ़ बनाएंगे। जिसे देखने के लिए पूरा प्रदेश यहां आएगा।