{"_id":"68a3ea8d109a71d63b0583d8","slug":"major-accident-while-dismantling-the-school-six-workers-injured-two-seriously-injured-referred-to-district-hos-2025-08-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"बालोद: स्कूल को डिस्मेंटल करते वक्त बड़ा हादसा, छह मजदूर घायल, दो गंभीर जिला अस्पताल रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बालोद: स्कूल को डिस्मेंटल करते वक्त बड़ा हादसा, छह मजदूर घायल, दो गंभीर जिला अस्पताल रेफर
अमर उजाला नेटवर्क, बालोद
Published by: Digvijay Singh
Updated Tue, 19 Aug 2025 08:38 AM IST
विज्ञापन
सार
बालोद जिले में एक झज्जर स्कूल भवन कोड नहाते वक्त एक बड़ा हादसा हो गया है जिसमें मौके पर ही छह मजदूर घायल हो गए और दो गंभीर घायल मजदूरों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

छह मजदूर घायल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बालोद जिले में एक झज्जर स्कूल भवन कोड नहाते वक्त एक बड़ा हादसा हो गया है जिसमें मौके पर ही छह मजदूर घायल हो गए और दो गंभीर घायल मजदूरों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के गुंदरदही ब्लॉक के ग्राम राहुद का यह पूरा मामला है जिसके बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया। गुण्डरदेही के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि 4 लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, बाकी 2 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है।

Trending Videos
जर्जर थी छत
मिली जानकारी के अनुसार गांव में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का भवन काफी लंबे समय से जर्जर हो चुका था जिसके बाद भी वहां पर पढ़ाई संचालित थी और हर वक्त बच्चों की सुरक्षा का खतरा वहां मंडराता था जिसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर इस डिस्मेंटल करने का फैसला लिया और पंचायत द्वारा इस दिस मेंटल किया जा रहा था इसी दौरान जर्जर हो चुकी छत भर भर कर मजदूरों के ऊपर गिर गई अब इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की छत कितना जर्जर था और बच्चे किसी खतरे के साए में पढ़ाई कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसा और भी हो सकता था गंभीर
स्कूल के शिक्षकों और प्रबंधन ने पहले ही इस भवन की स्थिति को लेकर उच्चाधिकारियों को आवेदन दिया था. उनका कहना है कि जिस जगह मजदूर घायल हुए, वहीं पर छुट्टी के बाद छोटे-छोटे बच्चे भी खेलते हैं. अगर हादसा दिन के समय हुआ होता तो इसकी चपेट में मासूम छात्र भी आ सकते थे. यह स्थिति प्रशासन और पंचायत की गंभीर लापरवाही को उजागर करती है.
कोई लापरवाही तो होगी कार्रवाई
बालोद जिले के अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से पूरी घटना की जानकारी प्राप्त हुई है और यह गंभीर विषय है यदि इस घटना में किसी तरह की कोई भी लापरवाही पाई जाती है तो इसमें कार्रवाई की जाएगी।