{"_id":"68033e51673f55a2dc0cc2e6","slug":"vehicle-hit-the-couple-riding-the-bike-one-died-on-the-spot-2025-04-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balod: वाहन ने बाइक सवार दंपति को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौके पर हुई मौत; महिला का पैर कटा, हालत नाजुक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balod: वाहन ने बाइक सवार दंपति को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौके पर हुई मौत; महिला का पैर कटा, हालत नाजुक
अमर उजाला नेटवर्क, बालोद
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 19 Apr 2025 11:40 AM IST
विज्ञापन

Balod News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
जिले के बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पैरी के पास भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति के मौके पर ही मौत हो गई। वाहन ने शव को काफी दूर तक घसीटा। गुंदना दही थाना क्षेत्र के ग्राम पैरी में उसे वाहन को रोका गया है। घटना बालोद थाना क्षेत्र की है लेकिन शव को घसीटते गुंदर दही थाना क्षेत्र तक ले गया। थाना प्रभारी मनीष शेंडे ने बताया की शव को बालोद भेज रहे हैं। वहीं एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।

Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, जिससे हादसा हुआ है वह माइंस की गाड़ी है, जो कि दुर्गा की ओर जा रही थी। दंपति बाइक से दुर्ग से बालोद की ओर आ रहे थे। इसी दौरान ट्रक ने दंपति की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला का पैर काट तो वहीं उसके पति की मौके पर मौत हो गई। बाइक सहित उसके पति को बड़ी गाड़ी ने काफी दूर तक घसीटा।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना प्रभारी मनीष शेंडे ने बताया कि दोनों मृतक राजनांदगांव जिले के रवेलीडीह ननकट्ठी के रहने वाले हैं, जो निजी काम से आ रहे थे। घटना स्थल पर उनके परिजन पहुंचे हुए हैं। वहीं, मृतक के शव को जिला अस्पताल लाया गया है। महिला को भी नाजुक हालत में जिला अस्पताल लाया गया है।