{"_id":"696dff47f0f39419890e0e2d","slug":"bijapur-naxal-encounter-six-naxalites-killed-including-four-female-maoists-2026-01-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अंत के करीब 'लाल आतंक': बीजापुर मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए, 8 लाख का इनामी डीवीसीएम दिलीप बेड़जा भी ढेर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंत के करीब 'लाल आतंक': बीजापुर मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए, 8 लाख का इनामी डीवीसीएम दिलीप बेड़जा भी ढेर
अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 19 Jan 2026 03:24 PM IST
विज्ञापन
सार
Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा कमांडो की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में 6 माओवादियों को मार गिराया। कुल 27 लाख के इनामी नक्सलियों में दिलीप बेड़जा भी शामिल था।
हथियारों को जखीरा बरामद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना भोपालपटनम और फरसेगढ़ के सीमावर्ती नेशनल पार्क एरिया में हुई मुठभेड़ में चार महिला माओवादियों सहित कुल छह माओवादी कैडर मारे गए। मारे गए माओवादियों में नेशनल पार्क एरिया कमेटी का इंचार्ज और आठ लाख रुपये का इनामी डीवीसीएम दिलीप बेड़जा भी शामिल है।
सुरक्षा बलों ने शुरू किया था सर्च ऑपरेशन
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल पार्क एरिया कमेटी के डीवीसीएम दिलीप बेड़जा और अन्य सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ कोबरा (202, 206, 210) और सीआरपीएफ 214 की संयुक्त टीम ने 17 जनवरी 2026 को सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। अभियान के दौरान 17 जनवरी की सुबह से 18 जनवरी की शाम तक सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग होती रही।
भारी मात्रा में हथियार और सामग्री जब्त
मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में मौके से 6 माओवादियों के शव बरामद किए गए। इनके पास से 2 एक-47, 1 इंसास राइफल, 2 .303 राइफल और 1 कार्बाइन सहित कुल 6 अत्याधुनिक हथियार जब्त किए गए। इसके अलावा, भारी मात्रा में गोला-बारूद, विस्फोटक सामग्री, बीजीएल लॉन्चर, वायरलेस सेट, स्कैनर, नकद राशि, माओवादी साहित्य, वर्दी और अन्य सामग्री भी बरामद की गई।
27 लाख रुपये का था इनाम
पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि मारे गए माओवादियों पर कुल 27 लाख रुपये का इनाम घोषित था। प्रारंभिक शिनाख्त में मारे गए माओवादियों की पहचान डीवीसीएम दिलीप बेड़जा (इनाम 8 लाख), एसीएम माड़वी कोसा (5 लाख), एसीएम पालो पोड़ियम (5 लाख), एसीएम लक्खी मड़काम (5 लाख), पीएम जुगलो बंजाम (2 लाख) एवं पीएम राधा मेट्टा (2 लाख) के रूप में हुई है। दिलीप बेड़जा के विरुद्ध बीजापुर जिले के विभिन्न थानों में 135 आपराधिक मामले दर्ज थे और वह कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रहा था।
इस दौरान बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्टिलिंगम ने कहा कि निरंतर आसूचना आधारित अभियानों और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बस्तर क्षेत्र में माओवादी प्रभाव तेजी से समाप्त हो रहा है। उन्होंने शेष बचे माओवादी कैडरों से आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की। पुलिस के अनुसार, वर्ष 2025 में बीजापुर जिले में 163 माओवादी मारे गए थे, जबकि वर्ष 2026 में अब तक आठ माओवादी ढेर हो चुके हैं।
जवानों के घायल होने की भी सूचना
अभियान के दौरान दुर्गम परिस्थितियों में कार्य करते हुए कोबरा 206 के प्रधान आरक्षक नीरज शर्मा भालू के हमले में तथा एसटीएफ के प्रधान आरक्षक कृष्णा नेताम वनभैंसा के हमले में घायल हो गए। दोनों जवानों को सुरक्षित रूप से उपचार हेतु हायर सेंटर भेजा गया है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: Latehar Bus Accident: ब्रेक फेल होने से पलटी थी बस, छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे मारे गए सभी नौ लोग; 82 घायल
Trending Videos
सुरक्षा बलों ने शुरू किया था सर्च ऑपरेशन
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल पार्क एरिया कमेटी के डीवीसीएम दिलीप बेड़जा और अन्य सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ कोबरा (202, 206, 210) और सीआरपीएफ 214 की संयुक्त टीम ने 17 जनवरी 2026 को सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। अभियान के दौरान 17 जनवरी की सुबह से 18 जनवरी की शाम तक सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग होती रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारी मात्रा में हथियार और सामग्री जब्त
मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में मौके से 6 माओवादियों के शव बरामद किए गए। इनके पास से 2 एक-47, 1 इंसास राइफल, 2 .303 राइफल और 1 कार्बाइन सहित कुल 6 अत्याधुनिक हथियार जब्त किए गए। इसके अलावा, भारी मात्रा में गोला-बारूद, विस्फोटक सामग्री, बीजीएल लॉन्चर, वायरलेस सेट, स्कैनर, नकद राशि, माओवादी साहित्य, वर्दी और अन्य सामग्री भी बरामद की गई।
27 लाख रुपये का था इनाम
पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि मारे गए माओवादियों पर कुल 27 लाख रुपये का इनाम घोषित था। प्रारंभिक शिनाख्त में मारे गए माओवादियों की पहचान डीवीसीएम दिलीप बेड़जा (इनाम 8 लाख), एसीएम माड़वी कोसा (5 लाख), एसीएम पालो पोड़ियम (5 लाख), एसीएम लक्खी मड़काम (5 लाख), पीएम जुगलो बंजाम (2 लाख) एवं पीएम राधा मेट्टा (2 लाख) के रूप में हुई है। दिलीप बेड़जा के विरुद्ध बीजापुर जिले के विभिन्न थानों में 135 आपराधिक मामले दर्ज थे और वह कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रहा था।
इस दौरान बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्टिलिंगम ने कहा कि निरंतर आसूचना आधारित अभियानों और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बस्तर क्षेत्र में माओवादी प्रभाव तेजी से समाप्त हो रहा है। उन्होंने शेष बचे माओवादी कैडरों से आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की। पुलिस के अनुसार, वर्ष 2025 में बीजापुर जिले में 163 माओवादी मारे गए थे, जबकि वर्ष 2026 में अब तक आठ माओवादी ढेर हो चुके हैं।
जवानों के घायल होने की भी सूचना
अभियान के दौरान दुर्गम परिस्थितियों में कार्य करते हुए कोबरा 206 के प्रधान आरक्षक नीरज शर्मा भालू के हमले में तथा एसटीएफ के प्रधान आरक्षक कृष्णा नेताम वनभैंसा के हमले में घायल हो गए। दोनों जवानों को सुरक्षित रूप से उपचार हेतु हायर सेंटर भेजा गया है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: Latehar Bus Accident: ब्रेक फेल होने से पलटी थी बस, छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे मारे गए सभी नौ लोग; 82 घायल
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन