माओवादी साजिश नाकाम: बीजापुर में पांच किलो आईईडी बरामद, सीआरपीएफ ने मौके पर किया निष्क्रिय
समरीबीजापुर के भोपालपटनम क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने माओवादियों द्वारा लगाया गया पांच किलो का आईईडी बरामद कर निष्क्रिय किया। मौके से विस्फोटक और माओवादी सामग्री से भरा डंप भी जब्त किया गया। सतर्कता से बड़ी साजिश टल गई।
विस्तार
बीजापुर जिले के भोपालपटनम थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ 214 बटालियन कैंप कांडलापर्ती और जिला बल की संयुक्त टीम ने सर्चिंग अभियान के दौरान माओवादियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। अभियान के दौरान डी माइनिंग कार्रवाई करते हुए कांडलापर्ती रोड से कुछ दूरी पर पगडंडी मार्ग पर माओवादियों द्वारा लगाया गया करीब पांच किलोग्राम वजनी आईईडी बरामद किया गया।
सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सीआरपीएफ 214 बटालियन की बीडीडी टीम ने मौके पर ही आईईडी को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया। इसके बाद आसपास के क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें माओवादियों का एक डंप बरामद हुआ।
बरामद डंप से 20 नग पटाखा सुतली बम, वायरलेस सेट की बैटरी, मोबाइल बैटरी और चार्जर, कार्डेक्स वायर व प्रेशर स्विच, माओवादी वर्दी, बिजली के तार, विभिन्न टूल्स, तिरपाल सहित माओवादी दस्तावेज और अन्य सामग्री जब्त की गई।
सुरक्षाबलों की सतर्कता, सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से माओवादियों की नापाक साजिश विफल हुई है। क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से आगे भी सर्चिंग और एरिया डॉमिनेशन अभियान जारी है।