{"_id":"68b14fd51fe9cdeb3505f18e","slug":"attempt-to-convert-under-the-guise-of-prayer-meeting-in-bilaspur-chhattisgarh-2025-08-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिलासपुर: प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का प्रयास, आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज; जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिलासपुर: प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का प्रयास, आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज; जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बिलासपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 29 Aug 2025 12:29 PM IST
विज्ञापन

Bilaspur News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
बिलासपुर में एक बार फिर धर्मांतरण का गंभीर मामला सामने आया है। इस बार भी प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा था। हिंदू संगठनों की दबिश और हंगामे के बाद पुलिस ने मामले में आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Trending Videos
मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के पेंड्री का है। जहां से हिन्दू संगठनों को सूचना मिली कि क्षेत्र के एक बंद पड़े पोल्ट्री फॉर्म में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। प्रार्थना सभा के आड़ में धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा है। पुलिस को सूचना देते हुए हिन्दू संगठन ने मौके पर दबिश दी। यहां 15- 20 लोग प्रार्थना सभा में मौजूद मिले। पास्टर संजीव सूर्यवंशी सहित अन्य प्रार्थना सभा के जरिए चंगाई और धर्मांतरण का प्रयास कर रहे थे। मौके से दूसरे धर्म की किताब, डायरी भी जब्त की गई। पुलिस ने मामले में संजीव सूर्यवंशी सहित 8 लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों को हिरासत लेकर पूछताछ की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन