{"_id":"67990bb7d262dfbc6a0469af","slug":"cg-bjp-protest-mallikaarjun-khadage-statement-on-prayagraj-mahakumbh-2025-2025-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"'गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म होगी क्या?': खड़गे के बयान पर भड़की BJP, बोली- माफी मांगे मल्लिकार्जुन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म होगी क्या?': खड़गे के बयान पर भड़की BJP, बोली- माफी मांगे मल्लिकार्जुन
अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर
Published by: ललित कुमार सिंह
Updated Tue, 28 Jan 2025 10:25 PM IST
विज्ञापन
सार
BJP Protest on Mallikaarjun khadage statement: प्रयागराज महाकुम्भ को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के मध्य प्रदेश के महू में दिए गए बयान पर छ्त्तीसगढ़ बीजेपी ने कड़ा एतराज जताया है।

बीजेपी ने खड़गे के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
BJP Protest on Mallikaarjun khadage statement: प्रयागराज महाकुम्भ को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के मध्य प्रदेश के महू में दिए गए बयान पर छ्त्तीसगढ़ बीजेपी ने कड़ा एतराज जताया है। इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे घोर सनातन विरोधी करार दिया है। खड़गे के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। बीजेपी ने इस बयान के लिये खड़गे से कान पकड़कर माफी मांगने की बात कही है।

Trending Videos
भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, विधि प्रकोष्ठ के संयोजक जेपी चंद्रवंशी और सहसंयोजक बृजेश पांडे ने मंगलवार की शाम को रायपुर के सिविललाइन थाने में इस संबंध में शिकायत पत्र सौंपा।
विज्ञापन
विज्ञापन

सनातन विरोधी राजनीतिक चरित्र का परिचय: संजय श्रीवास्तव
भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, प्रदेश मीडिया चिमनानी ने कहा कि कांग्रेस ने एक बार फिर अपने सनातन विरोधी राजनीतिक चरित्र का परिचय दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कोटि-कोटि सनातन धर्मप्रेमियों की आस्था पर आघात करते हुए इस आयोजन को लेकर जो बयान दिया है,वह घोर आपत्तिजनक हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्य प्रदेश के महू में महाकुंभ के आयोजन को लेकर कहा है, 'गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म होगी क्या? आपको खाना मिलता है क्या? जब बच्चा भूखा मर रहा है, बच्चा स्कूल नहीं जा रहा, मजदूर को मजदूरी नहीं मिल रही, तब हजारों रुपये खर्च करके कम्पटीशन में डुबकियां मार रहे हैं। ऐसे लोगों से देश की भलाई नहीं होने वाली है।'

खरगे के बयान से लोगों की भावनाएं आहत:अमित चिमनानी
छत्तीसगढ़ बीजेपी मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के इस बयान से सनातन धर्म में आस्था रखने वाले भारत सहित विश्व के कोटि-कोटि जन की भावनाएं आहत हुई हैं, जो महाकुंभ में संगम स्नान कर स्वयं को धन्य अनुभव कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने इस सनातन विरोधी बयान के जरिए कांग्रेस की संकीर्ण और तुच्छ सोच का परिचय देकर कोटि-कोटि सनातन प्रेमियों के माँ गंगा और महाकुंभ के प्रति विश्वास को ठेस पहुँचाई है। खड़गे का यह बयान घृणित मानसिकता का द्योतक है। खड़गे के इस बयान से समाज का सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बिगड़ने की आशंका है। इससे देश में हिंसक संघर्ष फैल सकता है और स्थिति अनियंत्रित हो सकती है।