सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Chhattisgarh bhoramdev temple walls water leak on heavy rain

छत्तीसगढ़: भोरमदेव मंदिर की दीवारों से रिस रहा बारिश का पानी, एक ओर से धंस गई जमीन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रायपुर Published by: प्रशांत कुमार झा Updated Thu, 16 Sep 2021 03:48 PM IST
विज्ञापन
सार


मंदिर करीब एक हजार साल पुराना है। भोरमदेव मंदिर की बनावट खजुराहो और ओडिशा के कोणार्क मंदिर जैसी है। कवर्धा से करीब 10 किमी दूर मैकल पर्वत समूह से घिरा यह मंदिर करीब एक हजार साल पुराना है। यहां मुख्य मंदिर की बाहरी दीवारों पर मिथुन मूर्तियां बनी हुई हैं, इसलिए इसे छत्तीसगढ़ का खजुराहो कहा जाता है। 

Chhattisgarh bhoramdev temple walls water leak on heavy rain
भोरमदेव मंदिर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ के कवर्धा स्थित भोरमदेव मंदिर के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है। मंदिर की दीवारों से बारिश का पानी रिस रहा है। यह रिसाव इतना ज्यादा है कि मंदिर के गर्भगृह तक पहुंच गया है और पुजारियों को थाली बाटी और बाल्टी से पानी निकालना पड़ता है। मंदिर की दीवारों पर बारिश का पानी आने एक ओर की नींव धंस गई है। इस समय लगातार हो रही बारिश के चलते पानी मंदिर के अंदर पहुंच रहा है। यह पानी पत्थरों के गैप से रिस रहा है। मंदिर की नींव कमजोर होने से एक ओर की दीवार भी धंस गई है। इसकी जानकारी जिला प्रशासन और पुरातत्व विभाग को दी गई है, फिर मंदिर की सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


मंदिर के पुजारियों का कहना है कि करीब सात साल से भी ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन इसके रख रखाव को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया। साफ-सफाई नहीं होने से मंदिर में कई स्थानों पर काई तक जम जा रही है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मंदिर परिसर में लगे पेड़ पहुंचा रहे नुकसान
बताया जा रहा है कि साल 2016-17 में ऑर्कियोलॉजिस्ट अरुण शर्मा ने मंदिर का निरीक्षण किया था। इसके बाद 17-18 बिंदुओं पर अपनी रिपोर्ट भी सरकार को भेजी थी। इसमें बताया गया था कि मंदिर परिसर में लगे पेड़ पानी को अवशोषित कर रहे हैं। उनका जड़ों से नीचे जाकर मंदिर की नींव को कमजोर कर रहा है। वहीं मंदिर में एसी और टाइल्स लगे हुए हैं, जो समस्या खड़ी कर रहे हैं। इसके बाद मंदिर से लगे हुए एक पेड़ को कटवाया भी गया था, पर उसके बाद कुछ काम आगे नहीं हुआ।

11वीं शताब्दी में राजा गोपाल देव ने बनवाया मंदिर
मंदिर करीब एक हजार साल पुराना है। भोरमदेव मंदिर की बनावट खजुराहो और ओडिशा के कोणार्क मंदिर जैसी है। कवर्धा से करीब 10 किमी दूर मैकल पर्वत समूह से घिरा यह मंदिर करीब एक हजार साल पुराना है। यहां मुख्य मंदिर की बाहरी दीवारों पर मिथुन मूर्तियां बनी हुई हैं, इसलिए इसे छत्तीसगढ़ का खजुराहो कहा जाता है। मंदिर को 11वीं शताब्दी में नागवंशी राजा गोपाल देव ने बनवाया था। ऐसा कहा जाता है कि गोड राजाओं के देवता भोरमदेव थे और वे भगवान शिव के उपासक थे। शिवजी का ही एक नाम भोरमदेव है। इसके कारण मंदिर का नाम भोरमदेव पड़ा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed