{"_id":"68be8e152da5ca911002ceef","slug":"chhattisgarh-cm-vishnudeo-sai-paid-tribute-to-raipur-first-woman-mla-rajni-tai-cg-news-2025-09-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"'महिलाओं और वंचितों के लिए हमेशा समर्पित रहीं रजनी ताई': सीएम साय ने रायपुर की पहली महिला विधायक को किया नमन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'महिलाओं और वंचितों के लिए हमेशा समर्पित रहीं रजनी ताई': सीएम साय ने रायपुर की पहली महिला विधायक को किया नमन
अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर
Published by: ललित कुमार सिंह
Updated Mon, 08 Sep 2025 01:36 PM IST
विज्ञापन
सार
Raipur first woman MLA Rajni Tai upasane: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने आज सोमवार को राजधानी रायपुर के पुलिस लाइन स्थित रायपुर की पहली महिला विधायक और समाजसेवी रजनी ताई उपासने को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सीएम साय ने रायपुर की पहली महिला विधायक और समाजसेवी रजनी ताई उपासने को श्रद्धांजलि अर्पित की
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
Raipur first woman MLA Rajni Tai upasane: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने आज सोमवार को राजधानी रायपुर के पुलिस लाइन स्थित रायपुर की पहली महिला विधायक और समाजसेवी रजनी ताई उपासने को श्रद्धांजलि अर्पित की। उपासने के निवास पर पहुंचकर रजनी ताई के योगदानों का पुण्य स्मरण किया और शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, संतोष शर्मा, जगदीश उपासने आदि मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री साय ने इस दौरान कहा कि रजनी ताई का निधन पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। आपातकाल के कठिन दौर में उन्होंने जिस साहस और धैर्य का परिचय दिया, वह प्रेरणादायी है। अपने कार्यकाल में उन्होंने जनता के हितों और रायपुर के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। सादगी, ईमानदारी और समाज से गहरे जुड़ाव के कारण उन्हें विशिष्ट पहचान मिली। वे महिलाओं और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए निरंतर सक्रिय रहीं। साय ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
बता दें कि रायपुर की पहली महिला विधायक और समाजसेवी रजनी ताई उपासने का हाल ही में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वर्ष 1977 में जनता पार्टी से चुनाव जीतकर उन्होंने इतिहास रचते हुए रायपुर की पहली महिला विधायक बनने का गौरव प्राप्त किया। उस दौर में जब राजनीति में महिलाओं की भागीदारी सीमित थी, ऐसे समय में जनता का विश्वास जीतना उनके साहस और संघर्ष का प्रतीक था।

Trending Videos
मुख्यमंत्री साय ने इस दौरान कहा कि रजनी ताई का निधन पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। आपातकाल के कठिन दौर में उन्होंने जिस साहस और धैर्य का परिचय दिया, वह प्रेरणादायी है। अपने कार्यकाल में उन्होंने जनता के हितों और रायपुर के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। सादगी, ईमानदारी और समाज से गहरे जुड़ाव के कारण उन्हें विशिष्ट पहचान मिली। वे महिलाओं और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए निरंतर सक्रिय रहीं। साय ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि रायपुर की पहली महिला विधायक और समाजसेवी रजनी ताई उपासने का हाल ही में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वर्ष 1977 में जनता पार्टी से चुनाव जीतकर उन्होंने इतिहास रचते हुए रायपुर की पहली महिला विधायक बनने का गौरव प्राप्त किया। उस दौर में जब राजनीति में महिलाओं की भागीदारी सीमित थी, ऐसे समय में जनता का विश्वास जीतना उनके साहस और संघर्ष का प्रतीक था।