Coal Crisis: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 34 ट्रेनें 24 जून तक नहीं चलेंगी, सीएम बघेल ने बताई साजिश
रेलवे ने पिछले माह गहराए बिजली संकट के बीच ताप विद्युत संयंत्रों तक कोयला ढुलाई में बाधा नहीं आए इसलिए देशभर में सैकड़ों ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था।

विस्तार
कोयला ढुलाई को निर्बाध जारी रखने के लिए रेलवे ने छत्तीसगढ़ से चलने और गुजरने वाली 34 ट्रेनों का निरस्तीकरण एक माह तक बढ़ा दिया है। अब 24 जून तक इन ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने इसे रेलवे के निजीकरण की साजिश बताया है।

रेलवे बोर्ड ने यह फैसला किया है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस बारे में चर्चा की थी। इसके बाद छह ट्रेनों को बहाल किया गया था। रेलवे ने पिछले माह गहराए बिजली संकट के बीच ताप विद्युत संयंत्रों तक कोयला ढुलाई में बाधा नहीं आए इसलिए देशभर में सैकड़ों ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। इनमें छत्तीसगढ़ से गुजरने व चलने वाली वाली अनेक ट्रेनें शामिल हैं।
इन ट्रेनों को पहले 24 मई तक निरस्त किया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 24 जून कर दिया गया है। इससे छत्तीसगढ़ के ही नहीं बल्कि राज्य से गुजरने वाली ट्रेनों के हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दक्षिण पूर्व और मध्य रेलवे के स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनें निरस्त होने से अनेक राज्यों से आवाजाही मुश्किल होगी।
रेलवे को निजी हाथों में सौंपने का षड़यंत्र : बघेल
इस बीच, ट्रेनें बंद करने को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत भी गर्म हो गई है। कांग्रेस व भाजपा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि ये रेलवे को निजी हाथों में सौंपने का षड़यंत्र है।
रद्द मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें
● 25 मई से 24 जून 2022 तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
● 24 मई से 23 जून 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर –रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
● 25 मई से 24 जून, 2022 तक रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा - बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
● 24 मई से 23 जून, 2022 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
● 25 मई से 24 जून 2022 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
● 30 मई से 06,13, 20 जून 2022 को नांदेड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12767 नांदेड- संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
● 01,08,15, 22 जून 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12768 संतरागाछी- नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
● 25 मई से01,08,15, 22 जून 2022 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति - संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
● 26 मई से 02,09,16,23 जून, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
● गाड़ी संख्या 12880 भुनेश्वर एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस भुवनेश्वर से 26, 30 मई एवं 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23 जून 2022 को रद्द रहेगी।
● गाड़ी संख्या 12879 एलटीटी भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 25, 28 मई एवं 1, 4, 8, 11, 15,18, 22 जून को रद्द रहेगी।
● गाड़ी संख्या 22866 पुरी एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस पुरी से दिनांक 24,31 मई एवं 7, 14, 21 जून को रद्द रहेगी।
● गाड़ी संख्या 22865 एलटीटी पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 26 मई एवं 02,09,16,23 जून को रद्द रहेगी।
● गाड़ी संख्या 12812 हटिया एलटीटी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 27,28, मई एवं 02,03,10,11,17,18 जून को रद्द रहेगी।
● गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी हटिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 29,30 मई एवं 05,06,12,13,19,20 जून को रद्द रहेगी।
● गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 29 मई एवं 05, 12,19 जून को रद्द रहेगी।
● गाड़ी संख्या 22848 एलटीटी विशाखापटनम साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से दिनांक 31 मई एवं 07,14,21 जून को रद्द रहेगी।
● गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर -भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से दिनांक 24,30,31 मई एवं 06,07, 13,14,20,21 जून को रद्द रहेगी।
● गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी से दिनांक 28 मई एवं 02,04, 09,11,16,18,23 25 जून, 2022 को रद्द रहेगी।
● गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 26,28 मई एवं 02, 04, 09, 11, 16,18,23 जून 2022 को रद्द रहेगी।
● गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बीकानेर से दिनांक 29,31 मई एवं 05, 07,12,14,19,21,26 जून,2022 को रद्द रहेगी।
रद्द होने वाली पैसेंजर स्पेशल
● 25 मई से 24 जून 2022 तक बिलासपुर एवं रायगढ़ रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
● 25 मई से 24 जून, 2022 तक बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
● गाड़ी संख्या 08709 रायपुर डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रायपुर से 24 मई से 23 जून 2022 तक रद्द रहेगी
● गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़ रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल डोंगरगढ़ से दिनांक 25 मई से 24 जून 2022 तक रद्द रहेगी।
● 25 मई से 24 जून,2022 तक इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08754 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
● 25 मई से 24 जून 2022 तक रामटेक से रवाना होने गाड़ी संख्या 08755 रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
● 25 मई से 24 जून 2022 तक रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08705 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
● 25 मई से 24 जून 2022 तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08706 डोंगरगढ़-रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
● गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया से दिनांक 24 मई से 23 जून 2022 तक रद्द रहेगी।
● गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल झारसुगुड़ा से दिनांक 25 मई से 24 जून 2022 तक रद्द रहेगी।
● गाड़ी संख्या 18239 -गेवरारोड-इतवारी पैसेंजर स्पेशल 25 मई से 24 जून,2022तक रद्द रहेगी।