Ambikapur News: प्रबंधकीय साठगांठ से माहभर के भीतर हजारों टन कोयला तस्करी का मामला, पुलिस के हत्थे चढ़े तस्कर
सूरजपुर जिले के एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में जगन्नाथपुर ओपनकास्ट से बड़े पैमाने पर कोयला चोरी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने दो ट्रक ट्राला और एक पेलोडर जब्त किया है।
विस्तार
सूरजपुर जिले के एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के जगन्नाथपुर ओपन कास्ट से माहभर के भीतर सैकड़ों ट्रकों के माध्यम से कोयला चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। जिससे पुलिस महकमे व एसईसीएल अधिकारियों में हड़कंप मची हुई है। वहीं इस मामले में अब तक तीन गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
विदित है कि सूरजपुर जिले के चौकी खड़गवां अंतर्गत एसईसीएल भटगांव क्षेत्र की महत्वकांक्षी परियोजना जगन्नाथपुर ओपनकास्ट से माहभर के भीतर करीब सैकड़ों गाड़ियों से कोयला चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। इसी कड़ी में पुलिस ने अवैध तरीके से 43 टन कोयला लोड ट्रक ट्राला क्रमांक सीजी 10 बीएल 9649 को अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर चठिरमा से बरामद किया था।
वहीं उक्त मामले में पुलिस ने तीन आरोपी नीरज यादव, मनीष यादव और आशीष यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वहीं इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता के बारे में पुलिस विवेचना में जुटी हुई थी। इसी बीच इस प्रकरण की विवेचना के दौरान पुलिस को जगन्नाथपुर ओपन कास्ट खदान प्रबंधन के द्वारा चौकाने वाला खुलासा कर पुलिस को ही सकते में ला दिया है।

उक्त मामले में प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि 13 जनवरी के रात्रि करीब एक बजे ट्रक ट्राला 18 चक्का वाहन क्रमांक सीजी 10 बीएस 2153 एवं वाहन क्रमांक सीजी 10 बीटी 5551 अवैध तरीके से बूम बैरियर क्रॉस कर कोयला चोरी करने की नियत से खदान के अंदर खड़ा था। जिसकी जानकारी प्रबंधन को नहीं थी। उक्त जानकारी उनको पुलिस के द्वारा कोयला चोरी के मामले के खुलासा करने के बाद सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद मिली है। पुलिस ने आज 23 जनवरी को प्रबंधन के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उक्त दोनों ट्रक ट्राला एवं कोयला लोड़ करने में प्रयुक्त पेलोडर कीमत करीब 80 लाख रुपये का जब्त किया गया है।
प्रबंधन की साठगांठ से हो रही थी चोरी
कोयला चोरी के खुलासा के पश्चात नाम नहीं छापने के शर्त पर कुछ लोगों के द्वारा बताया गया कि कोयला चोरी बीते माह से ही गुपचुप तरीके से शाम ढलते ही प्रतिदिन दो से तीन ट्रक माइंस परिसर से कोयला की तस्करी का खेल प्रबंधकीय साठगांठ पर चल रहा था। अब सूरजपुर पुलिस ने पूरे खेल पर पानी फेर दिया है।