{"_id":"696e5b3e8d5c67e3160e8261","slug":"a-drunk-driver-caused-two-incidents-in-quick-succession-with-one-biker-narrowly-escaping-and-the-other-seriously-injured-ambikapur-news-c-1-1-noi1493-3861047-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Surguja Road Accident: अंबिकापुर में नशे में धुत कार चालक की लापरवाही से हादसा, स्कूटी सवार घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Surguja Road Accident: अंबिकापुर में नशे में धुत कार चालक की लापरवाही से हादसा, स्कूटी सवार घायल
अमर उजाला नेटवर्क, सरगुजा
Published by: अंबिकापुर ब्यूरो
Updated Mon, 19 Jan 2026 10:13 PM IST
विज्ञापन
घटनास्थल पर लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में अंबिकापुर शहर में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। शहर के बौरीपारा स्थित कंपोजिट शराब दुकान परिसर में नशे में धुत एक कार चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए पहले एक स्कूटी और फिर एक बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक शराब के नशे में धुत था और वाहन पर उसका नियंत्रण नहीं था। तेज रफ्तार कार ने पहले स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी, जिससे स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद कार ने एक बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया, हालांकि बाइक सवार बाल-बाल बच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग जमा हो गए। आक्रोशित भीड़ ने नशे में धुत कार चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई भी कर दी। सूचना मिलते ही अंबिकापुर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।