धमतरी: दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, दोनों के परिजनों में पसरा मातम
धमतरी जिले में फिर सड़क हादसा सामने आया है, जहां दो अलग अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत दो लोगों की मौत होंगे है।दोनों ही मामले ट्रैक्टर और ट्राली में दबने से 9वी कक्षा के छात्र और एक व्यक्ति की मौत हुई है।
विस्तार
धमतरी जिले में फिर सड़क हादसा सामने आया है, जहां दो अलग अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत दो लोगों की मौत होंगे है।दोनों ही मामले ट्रैक्टर और ट्राली में दबने से 9वी कक्षा के छात्र और एक व्यक्ति की मौत हुई है।वही इस हादसे से दोनों मृतकों के परिवार में मातम छा गया है।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पचपेड़ी थाना भखारा निवासी ऐश्वर्य साहू 16 वर्ष पिता कुशल साहू डीजल लेने के लिए रानीतराई गया था। तभी कुछ समय बाद उसके परिजनों मिली कि गाड़ाडीह राईस मिल के पास ट्रैक्टर ट्राली पलटने से ऐश्वर्य दब गया है। जिसको आसपास के लोगों के मदद से धमतरी के डीसीएच अस्पताल लेजाया गया। अस्पताल पहुंचते ही घायल छात्र को इलाज के लिए लेजाया गया, जहां डॉक्टर ने उससे मृत घोषित कर दिया।
दूसरा हादसा
मगरलोड थाना क्षेत्र अंतर्गत भी एक हादसा हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की धान से भरे ट्रैक्टर के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार आज प्रदीप ध्रुव उर्फ भगोली अपने कछार खेत से धान मिजाई करके ट्रैक्टर में धान भरकर आ रहा था। तभी दर्दी नाला व फुलवारी के बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में जा पलट गया। ट्रैक्टर पलटने से चालक प्रदीप ध्रुव के इंजन के चपेट में आ गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई।वही पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई।