सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Durg-Bhilai News ›   11 people arrested in kidnapping and assault case in Durg

दुर्ग में दिन दहाड़े गुड़ागर्दी: अपहरण-मारपीट मामले में 11 गिरफ्तार, मवेशी से टच हुई थी कार; ऐसे बढ़ गया विवाद

अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग Published by: अनुज कुमार Updated Tue, 06 May 2025 08:27 AM IST
विज्ञापन
सार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पुलिस ने कुम्हारी सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष से अपहरण और मारपीट के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी ने अपना जुर्म भी कबूल लिया है।

11 people arrested in kidnapping and assault case in Durg
11 आरोपी गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

कुम्हारी थाना पुलिस ने कुम्हारी सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष का अपहरण और मारपीट के मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपियों ने मिलकर प्रार्थी और उनके परिवार के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

Trending Videos


कुम्हारी के कपसदा गांव के रहने वाले प्रार्थी राजेन्द्र शर्मा अपने परिवार के साथ रायपुर से वापस घर जा रहे थे। इसी दौरान अकोला गांव में सड़क पर रखे निर्माणधीन सामग्री से किनारे से कार को निकला रहे थे। उसी दौरान अचानक एक मवेशी कार के सामने आ गया और कार से टक्कर हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसी बात को लेकर अकोला गांव के दो लड़के आए और प्रार्थी की गाड़ी रोककर ठीक से गाड़ी चलाने नहीं आता है बोले। जिसे सुनकर प्रार्थी ने गाड़ी आगे बढ़ाकर अपने घर जा रहे थे। इसी बीच अकोला गांव के कुछ लड़कों ने पीछा करते हुए कपसदा गांव के होटल चौक पर मोटर साइकिल कार के सामने लगाकर कार को रोककर प्रार्थी कार से बाहर निकलकर मारपीट करने लगे।

जिसका बीच बचाव करने गए उसकी पत्नी और बेटी के साथ भी मारपीट करने की कोशिश की और प्रार्थी को अपने मोटर साइकिल में बैठकर अपने साथ अकोला गांव ले जाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। मारपीट की घटना के देखकर गांव वाले समेत अन्य लोगों बीच बचाव किए।

इस मामले में पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई थी। पुलिस ने इस मामले में अकोला गांव के रहने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार लिया है। जिसमें कमल साहू,गौतम सेन,विक्की चक्रधारी,परशुराम साहू,बोधन लाल साहू, नारद निषाद,रामगोपाल निषाद,कैलाश साहू,उवेश साहू और राजकुमार नेताम शामिल हैं।

कुम्हारी थाना प्रभारी जनक राम कुर्रे ने बताया कि प्रार्थी को शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई थी। पुलिस ने अकोला गांव के कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ जाने पर 11 लोगों ने प्रार्थी और उनके परिवार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। जिसके बाद 11 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed