{"_id":"68062c98ea861ac68709d5c5","slug":"accused-of-circulating-fake-notes-arrested-police-recovered-fake-notes-worth-12-thousand-from-accused-in-durg-2025-04-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Durg: नकली नोट खपाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद किया 12 हजार के फर्जी नोट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Durg: नकली नोट खपाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद किया 12 हजार के फर्जी नोट
अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग
Published by: Digvijay Singh
Updated Mon, 21 Apr 2025 05:21 PM IST
विज्ञापन
सार
दुर्ग में पुरानी भिलाई पुलिस ने नकली नोट खपाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के पास से 12 हजार का नोट बरामद किया है। आरोपी एक दुकान में नकली नोट को खपाने गया हुआ था।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
दुर्ग में पुरानी भिलाई पुलिस ने नकली नोट खपाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के पास से 12 हजार का नोट बरामद किया है। आरोपी एक दुकान में नकली नोट को खपाने गया हुआ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना में जुट गई है।
विज्ञापन
Trending Videos
पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के चरोदा जलाराम बेकरी में एक युवक नकली नोट को खपाने गया हुआ था जहां के संचालक ने नकली नोट खपाने वाले युवक की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक की तलाशी लेने पर जेब से बड़ी संख्या में 2 हजार,500,200 और 100 के नकली नोट बरामद किया पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर नकली नोट के संबंध में जानकारी लेने पर सड़क पर मिलना बताया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी नरेन्द्र सिंग पूर्व में भी जलाराम बेकरी में सामान खरीदकर नकली नोट खपाया था जिसके बाद आरोपी दुबारा उसी बेकरी दुकान में सामान खरीदने गया हुआ था जहां संचालक ने उसे पहचान लिया और इसकी सूचना पुलिस को दिया गया।
पुरानी भिलाई थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि जलाराम बेकरी चरोदा के संचालक ने पुलिस को सूचना दी कि नकली नोट खपाने की फिराक में एक युवक दुकान में आया हुआ है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक के जेब की तलाशी लेने पर 12 हजार के नकली नोट बरामद किया गया जिसमे 2 हजार,500,200 और 100 के नकली नोट शामिल है।आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।