{"_id":"680f1c8a90fb81666709f8a6","slug":"two-died-high-speed-car-collided-with-electric-pole-in-durg-2025-04-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बेकाबू रफ्तार ने छीनी जान: दुर्ग में कार बिजली पोल से टकराई, शीशे से बाहर निकल आई युवती; बीच सड़क मचा हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बेकाबू रफ्तार ने छीनी जान: दुर्ग में कार बिजली पोल से टकराई, शीशे से बाहर निकल आई युवती; बीच सड़क मचा हड़कंप
अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 28 Apr 2025 11:43 AM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। आज एक कार बिजली के पोल से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

दुर्ग में हादसा
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
जिले में सड़क हादसे में मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में एक तेज रफ्तार कार बिजली पोल से जा टकराई। जिसमें सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक हो गई। हादसे की जानकारी लगाते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को पीएम के लिए भेजवाकर जांच में जुट गई है।
विज्ञापन
Trending Videos
भिलाई के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के अवंती बाई चौक में आज सुबह एक तेज रफ्तार कार बिजली पोल से टकराई। जिससे कार में सवार एक युवक और एक युवती को मौत हो गई। घटना इतना भयंकर थी कि कार के अंदर बैठी युवती टक्कर के बाद कार से बाहर जा गिरी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने दोनों मृतकों की शिनाख्त आलोक साहू नंदिनी रोड छावनी और युवती पूजा सिंह सेक्टर 7 भिलाई के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। दोनों मृतक जुनवानी से सुपेला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अवंती बाई चौक के पास लगे बिजली पोल से जा टकराई। पुलिस ने मर्ग कायम विवेचना में जुट गई है।