{"_id":"68bfe2f6e30f4552cf081e79","slug":"ganesh-tableau-in-raipur-morya-seen-in-chhattisgarhi-attire-cm-sai-said-very-proud-moment-2025-09-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायपुर में धूमधाम से निकली गणेश झांकी: छत्तीसगढ़ी परिधान में दिखे मोरया, सीएम साय बोले- बहुत ही गौरवशाली पल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायपुर में धूमधाम से निकली गणेश झांकी: छत्तीसगढ़ी परिधान में दिखे मोरया, सीएम साय बोले- बहुत ही गौरवशाली पल
अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर
Published by: ललित कुमार सिंह
Updated Tue, 09 Sep 2025 01:50 PM IST
विज्ञापन
सार
Ganesh tableau in Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीती रात को गणपति बप्पा की धूमधाम से झांकी निकाली गई। इस मोहक गणेश झांकी को देखने लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।

रायपुर में धूमधाम से निकली गणेश झांकी
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
Ganesh tableau in Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीती रात को गणपति बप्पा की धूमधाम से झांकी निकाली गई। इस मोहक गणेश झांकी को देखने लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान मनमोहक झांकियों का दर्शन करने पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि यह बहुत ही गौरवशाली पल है।
यहां आना मेरा सौभाग्य है। सीएम ने देर रात राजधानी रायपुर के हृदयस्थल जयस्तंभ चौक स्थित नगर निगम द्वारा निर्मित स्वागत मंच पर पहुंचे और ऐतिहासिक गणेश विसर्जन यात्रा में शामिल होकर झांकियों का अभिनंदन किया। एक झांकी में बप्पा छत्तीसगढ़ी पारंपरिक परिधान में विराजमान नजर आये।
उन्होंने कहा कि रायपुर की गणेश विसर्जन झांकी अत्यंत ऐतिहासिक परंपरा का प्रतीक है। इस अवसर पर उन्होंने विघ्नहर्ता श्री गणेश से छत्तीसगढ़ की खुशहाली और समृद्धि की कामना भी की। मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक विसर्जन यात्रा में आमंत्रित करने के लिए आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
विगत दिवस राजधानी रायपुर में शाम 8 बजे से ही गणेश झांकी निकली। इस बार भी निर्धारित रूट पर शारदा चौक से झांकियों को टोकन प्रदान किया गया। झांकियां तेलघानी नाका, राठौर चौक और तात्यापारा से होकर शारदा चौक में एकत्रित हुईं, इसके बाद एक-एक कर आगे बढ़ीं।
इन रास्तों से होकर गुजरी झांकियां
ये सभी झांकियां जयस्तंभ चौक से होते हुए मालवीय रोड, सदर बाजार, कंकालीपारा, पुरानी बस्ती, लाखेनगर, अश्वनी नगर, सुंदर नगर और रायपुरा मार्ग से होकर महादेव घाट तक पहुंचीं। इस वर्ष भी झांकियों को विभिन्न विषयों पर आकर्षक रूप से सजाया गया।
इन रुपों में दिखे गजानन
ये झांकियां विविध पौराणिक प्रसंगों के साथ-साथ ऑपरेशन सिंदूर और राफेल विमान की झलक भी देखने को मिली। रायपुर की सड़कों पर झांकी के रूप में राफेल विमान का दृश्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। एक झांकी में बप्पा छत्तीसगढ़ी पारंपरिक परिधान में विराजमान दिखाई दिए। इन झांकियों को देखने के लिए न केवल रायपुर शहरवासी बल्कि आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में राजधानी पहुंचे।

Trending Videos

यहां आना मेरा सौभाग्य है। सीएम ने देर रात राजधानी रायपुर के हृदयस्थल जयस्तंभ चौक स्थित नगर निगम द्वारा निर्मित स्वागत मंच पर पहुंचे और ऐतिहासिक गणेश विसर्जन यात्रा में शामिल होकर झांकियों का अभिनंदन किया। एक झांकी में बप्पा छत्तीसगढ़ी पारंपरिक परिधान में विराजमान नजर आये।
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने कहा कि रायपुर की गणेश विसर्जन झांकी अत्यंत ऐतिहासिक परंपरा का प्रतीक है। इस अवसर पर उन्होंने विघ्नहर्ता श्री गणेश से छत्तीसगढ़ की खुशहाली और समृद्धि की कामना भी की। मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक विसर्जन यात्रा में आमंत्रित करने के लिए आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

विगत दिवस राजधानी रायपुर में शाम 8 बजे से ही गणेश झांकी निकली। इस बार भी निर्धारित रूट पर शारदा चौक से झांकियों को टोकन प्रदान किया गया। झांकियां तेलघानी नाका, राठौर चौक और तात्यापारा से होकर शारदा चौक में एकत्रित हुईं, इसके बाद एक-एक कर आगे बढ़ीं।

इन रास्तों से होकर गुजरी झांकियां
ये सभी झांकियां जयस्तंभ चौक से होते हुए मालवीय रोड, सदर बाजार, कंकालीपारा, पुरानी बस्ती, लाखेनगर, अश्वनी नगर, सुंदर नगर और रायपुरा मार्ग से होकर महादेव घाट तक पहुंचीं। इस वर्ष भी झांकियों को विभिन्न विषयों पर आकर्षक रूप से सजाया गया।

इन रुपों में दिखे गजानन
ये झांकियां विविध पौराणिक प्रसंगों के साथ-साथ ऑपरेशन सिंदूर और राफेल विमान की झलक भी देखने को मिली। रायपुर की सड़कों पर झांकी के रूप में राफेल विमान का दृश्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। एक झांकी में बप्पा छत्तीसगढ़ी पारंपरिक परिधान में विराजमान दिखाई दिए। इन झांकियों को देखने के लिए न केवल रायपुर शहरवासी बल्कि आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में राजधानी पहुंचे।
