{"_id":"693594acd8ea0691a505eed5","slug":"an-elderly-couple-was-attacked-by-a-swarm-of-bees-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"गौरेला पेंड्रा मरवाही: बुजुर्ग दंपत्ति पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला किया, अस्पताल में चल रहा उपचार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गौरेला पेंड्रा मरवाही: बुजुर्ग दंपत्ति पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला किया, अस्पताल में चल रहा उपचार
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला पेंड्रा मरवाही
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 07 Dec 2025 08:22 PM IST
विज्ञापन
GPM News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
धनौली गांव में आज उस समय हड़कंप मच गया जब मुख्य सड़क से घर लौट रहे बुजुर्ग दंपत्ति पर अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। घटना गौरेला थाना क्षेत्र के धनौली गांव के तेंदुमुड़ा मोड़ के पास की है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग लालजी अपनी पत्नी कौशल्या के साथ पैदल घर जा रहे थे, तभी अचानक मधुमक्खियों का बड़ा झुंड उन पर टूट पड़ा। हमले में लालजी के चेहरे और शरीर के कई हिस्सों पर डंक लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पति पर हमला होता देख उनकी पत्नी कौशल्या मदद के लिए दौड़ी, लेकिन मधुमक्खियों ने उन्हें भी निशाना बनाकर घायल कर दिया। बताया गया कि लालजी पहले से लकवा ग्रस्त हैं, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को गौरेला जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उनका उपचार जारी है। चिकित्सा अधिकारियों ने दंपत्ति की स्थिति खतरे से बाहर बताई है।
मधुमक्खियों के अचानक हमले की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने घटना की जानकारी वन विभाग सहित संबंधित अधिकारियों को भी भेज दी है।