{"_id":"68a010ac8b1e8e69340b9aa9","slug":"elephants-vandalized-a-villager-s-house-in-marwahi-forest-area-2025-08-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"गौरेला पेंड्रा मरवाही: हाथियों का उत्पात जारी, ग्रामीण के घर में की जमकर तोड़फोड़, धान-चावल भी खा गए गजराज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गौरेला पेंड्रा मरवाही: हाथियों का उत्पात जारी, ग्रामीण के घर में की जमकर तोड़फोड़, धान-चावल भी खा गए गजराज
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला पेंड्रा मरवाही
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 16 Aug 2025 10:31 AM IST
विज्ञापन
सार
मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र में लगातार हाथियों का उत्पात जारी है। आज सुबह-सुबह दो हाथियों ने एक ग्रामीण के घर मे जमकर तोड़फोड़ की।

हाथियों का उत्पात जारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र में लगातार हाथियों का उत्पात जारी है। आज सुबह-सुबह दो हाथियों ने एक ग्रामीण के घर मे जमकर तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं घर में रखा हुआ धान-चावल चट कर गए। घटना की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा। मामले में नुकसान का आंकलन कर जल्द मुआवजा देने की बात कह रहे हैं।

Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले से छत्तीसगढ़ के मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र में 4 हाथियों का दल पहुंचा है। यहां ये दो अलग-अलग समूह में हो गए हैं। एक दल घुसरिया मड़वाही क्षेत्र के जंगलों में मौजूद है तो दूसरा हाथियो का दल आज सुबह-सुबह मरवाही के आईटीआई मोहल्ले में जमकर उत्पात मचाया। इन हाथियों ने दो ग्रामीण रामदास उर्फ मुन्ना और मांन सिंह यादव के घरों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त करते हुए घर में रखे धान और चावल को खा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह-सुबह हुई इस घटना के समय घरवाले गहरी नींद में थे। जब परिवार के लोग उठे तो देखा कि मकान की दीवार पूरी तरह से टूट चुकी है और घर में रखे अन्य सामानों को भी भारी क्षति पहुंची है। जिसके बाद हाथियों की हलचल सुनकर ग्रामीण जान बचाकर वहां से भागे।
ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड कई दिनों से आसपास के जंगलों में घूम रहा है और अब रिहायशी इलाकों में घुसपैठ करने लगा है। इस घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से हाथियों की गतिविधियों पर रोक लगाने और प्रभावित परिवार को शीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग की है।