{"_id":"68bbee4805e869ad4502f01d","slug":"panchayat-secretary-committed-suicide-by-hanging-himself-body-found-in-forest-of-mp-2025-09-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"जीपीएम: पंचायत सचिव ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एमपी के जंगल में मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जीपीएम: पंचायत सचिव ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एमपी के जंगल में मिला शव
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला पेंड्रा मरवाही
Published by: Digvijay Singh
Updated Sat, 06 Sep 2025 01:56 PM IST
विज्ञापन
सार
गौरेला पेंड्रा मरवाही में पंचायत सचिव के फाँसी लगाकर खुदखुशी करने का मामला सामने आया है। पंचायत सचिव का शव आज सुबह मध्यप्रदेश के जंगल मे मिला है स्थानीय पुलिस मामले में जांच में जुट गई है।

पंचायत सचिव ने की आत्महत्या
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गौरेला पेंड्रा मरवाही में पंचायत सचिव के फाँसी लगाकर खुदखुशी करने का मामला सामने आया है। पंचायत सचिव का शव आज सुबह मध्यप्रदेश के जंगल मे मिला है स्थानीय पुलिस मामले में जांच में जुट गई है। फिलहाल खुदखुशी करने का कारण सामने नही आ पाया है। दरअसल आज सुबह परासी गांव में रहने वाले पंचायत सचिव का शव पडोसी राज्य मध्यप्रदेश के जंगल मे फाँसी में लटकी मिली जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों और साथियों को मिली तत्काल सभी मौके के लिए निकल गए।

Trending Videos
इस तरह आत्महत्या किये जाने से हर को अचंभित है मृतक पंचायत सचिव राजेश दाहिया मरवाही थाना क्षेत्र के परासी गांव का रहने वाला था और उसकी पोस्टिंग मरवाही जनपद के सेमरदर्री गांव में थी। फिलहाल मध्यप्रदेश के भालूमाड़ा पुलिस शव का पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम कार्यवाही के बाद शव को परिजनों को सौप दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फ़िलहाल स्थानीय पुलिस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।।।और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की जांच शुरू कर फ़ी है।।वही घटना के बाद पंचायत सचिव संघ के साथ ही मृतक के गांव में मातम पसरा हुआ है।।लोग समझ ही नही पा रहे है कि राजेश जैसा समझदार व्यक्ति ऐसा कैसे कर सकता है।