{"_id":"681ca8b49369497a8e0a542e","slug":"shyam-bihari-jaiswal-reached-gpm-district-on-his-one-day-visit-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने किया शराब की दुकान का निरीक्षण, बोले- हमनें शराब बंदी की कोई घोषणा नहीं की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने किया शराब की दुकान का निरीक्षण, बोले- हमनें शराब बंदी की कोई घोषणा नहीं की
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला पेंड्रा मरवाही
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 08 May 2025 06:22 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में कांग्रेस के द्वारा निकालें जा रहे तिरंगा यात्रा का भाजपा सरकार स्वागत करती है। कहा है कि पूरा देश ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में है। कांग्रेस भी समर्थन कर रही है। अच्छी बात है

शराब की दुकान का निरीक्षण
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने एक दिवसीय दौरे पर जीपीएम जिले में पहुंचे। जहां पर वे पेंड्रा में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान पहुंचकर दुकान का निरीक्षण किया। साथ ही वे शराब बंदी को लेकर कहा कि हमने घोषणा पत्र में कोई शराब बंदी का जिक्र नहीं किया था।
दरअसल, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज अपने एक दिवसीय दौरे पर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पहुंचे जहां पर वे सुशासन तिहार में पहुंचे और उन्होंने पेंड्रा में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान का निरीक्षण किया।
निरीक्षण को लेकर पत्रकारों के सवालों पर उन्होंने कहा कि भाजपा के किसी घोषणा पत्र में नशाबंदी का कोई जिक्र नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गंगाजल लेकर जरूर कहा था। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नकली शराब और अवैध शराब बेची है।
श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि बॉर्डर के दुकान में यह देखने गए थे कि सभी वैरायटी और ब्रांड की शराब उपलब्ध है या नहीं। यह देखने गया था। सरकार का काम शराब दुकान चलाना भी है।
वहीं उन्होंने सुशासन तिहार में सरकार को हर जिले में मिली लाखों शिकायतों पर दीपक बैज के बयान पर पलटवार किया। सुशासन की सरकार हर वर्ग के लिए मील के पत्थर की तरह काम करते जा रही है। मुद्दा विहीन कांग्रेस रटा रटाया बयान रिपीट कर रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
दरअसल, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज अपने एक दिवसीय दौरे पर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पहुंचे जहां पर वे सुशासन तिहार में पहुंचे और उन्होंने पेंड्रा में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान का निरीक्षण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
निरीक्षण को लेकर पत्रकारों के सवालों पर उन्होंने कहा कि भाजपा के किसी घोषणा पत्र में नशाबंदी का कोई जिक्र नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गंगाजल लेकर जरूर कहा था। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नकली शराब और अवैध शराब बेची है।
श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि बॉर्डर के दुकान में यह देखने गए थे कि सभी वैरायटी और ब्रांड की शराब उपलब्ध है या नहीं। यह देखने गया था। सरकार का काम शराब दुकान चलाना भी है।
वहीं उन्होंने सुशासन तिहार में सरकार को हर जिले में मिली लाखों शिकायतों पर दीपक बैज के बयान पर पलटवार किया। सुशासन की सरकार हर वर्ग के लिए मील के पत्थर की तरह काम करते जा रही है। मुद्दा विहीन कांग्रेस रटा रटाया बयान रिपीट कर रही है।