सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Gorella-Pendra-Marwahi News ›   Strict action against cyber crime police arrested four mule account holders in GPM

GPM: साइबर अपराध को लेकर कड़ी कार्रवाई, चार म्यूल अकाउंट होल्डर्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला पेंड्रा मरवाही Published by: Digvijay Singh Updated Mon, 03 Mar 2025 05:39 PM IST
विज्ञापन
सार

गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने साइबर अपराध पर कड़ी कार्रवाई करते हुए चार म्यूल अकाउंट होल्डर्स को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी कमीशन के लालच में अपने बैंक खाते, एटीएम कार्ड और चेकबुक साइबर ठगों को सौंपते थे। 

Strict action against cyber crime police arrested four mule account holders in GPM
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने साइबर अपराध पर कड़ी कार्रवाई करते हुए चार म्यूल अकाउंट होल्डर्स को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी कमीशन के लालच में अपने बैंक खाते, एटीएम कार्ड और चेकबुक साइबर ठगों को सौंपते थे, जिससे ठगी की गई रकम को ट्रांसफर किया जाता था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपियों के अन्य राज्यों में सक्रिय साइबर अपराधियों से संबंध थे और ये गिरोह विदेशी नागरिकों के साथ बिटकॉइन के माध्यम से संदिग्ध वित्तीय लेन-देन में भी शामिल थे।गिरफ्तार आरोपियों में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष,व युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सहित 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।।

loader
Trending Videos


साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए Indian Cybercrime Coordination Centre (I4C) द्वारा राष्ट्रीय पोर्टल SAMANVAYA संचालित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से जीपीएम पुलिस को ऐसे बैंक खातों की जानकारी मिली जो साइबर ठगी में उपयोग किए जा रहे थे। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ल के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में साइबर सेल और थाना पेंड्रा-गौरेला की संयुक्त टीम ने इन संदिग्ध बैंक खातों की जांच की और आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की है।
विज्ञापन
विज्ञापन


गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आशीष रजक (ज्योतिपुर, गौरेला), अभिषेक शुक्ला (गौरेला), युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष करण कुमार साहू (पेंड्रा) और छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष संतोष साहू (पेंड्रा) के रूप में हुई है। इन सभी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 317(2), 317(4), 314, 61(1(2)) और 112 के तहत संगठित अपराध, ठगी से अर्जित संपत्ति के दुरुपयोग और साइबर अपराध की अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में पता चला है कि इन आरोपियों के खातों में कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में हुई साइबर ठगी से जुड़ी लगभग 50 लाख रुपये की ट्रांजेक्शन के साक्ष्य मिले हैं। इसके अलावा, आरोपियों ने क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी कमीशन का लालच देकर दो दर्जन से अधिक बैंक खाते ठग गिरोहों तक पहुंचाए।पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि इन आरोपियों के कुछ विदेशी नागरिकों के साथ भी संबंध थे और ये अवैध रूप से बिटकॉइन के माध्यम से लेन-देन कर रहे थे।

इनके असम और गोवा में सक्रिय बड़े मनी म्यूल नेटवर्क से जुड़े होने के प्रमाण भी मिले हैं। आरोपियों के मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल उपकरण जब्त कर लिए गए हैं, जिनका तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है। इससे भविष्य में एक बड़े साइबर ठगी नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।जीपीएम पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे अपने बैंक खाते, एटीएम कार्ड, चेकबुक या सिम कार्ड किसी अनजान व्यक्ति को न दें। साइबर अपराधी लोगों को आसान पैसे का लालच देकर उनके खातों का उपयोग ठगी की रकम को ठिकाने लगाने के लिए करते हैं। बैंक खाते के दुरुपयोग में संलिप्त पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी को मनी म्यूलिंग या साइबर ठगी से जुड़ी कोई भी जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर सेल में शिकायत दर्ज करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed