{"_id":"68c4ef375ae4abdab3038529","slug":"a-moving-car-suddenly-caught-fire-on-the-road-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jagdalpur Accident: सड़क पर चलती गाड़ी में अचानक लगी आग, मच गया हड़कंप; चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jagdalpur Accident: सड़क पर चलती गाड़ी में अचानक लगी आग, मच गया हड़कंप; चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 13 Sep 2025 10:13 AM IST
विज्ञापन

गाड़ी में लगी आग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बीती रात चलती गाड़ी में आग लग गई। चालक ने सुझबूझ दिखाते कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पर वायरल कर दिया। वहीं, इस घटना से 24 घंटे पहले नेशनल हाइवे 63 पर दो वाहनों में टक्कर हो गई थी, जिसमें 2 लोग जिंदा जल गए थे।

Trending Videos
कोंडागांव जिले के मसोरा टोल के पास अचानक से देर रात एक चलती हुई गाड़ी में अचानक से धुआं निकलना शुरू हो गया। धुएं को देख चालक ने गाड़ी को सड़क किनारे खड़े कर दिया और बाहर निकल गया। देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। गाड़ी आग में जलकर पूरी तरह खाक हो गई। गाड़ी में नंबर प्लेट भी नही था, आसपास के लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया।
विज्ञापन
विज्ञापन