{"_id":"68a0392b2009871a5e0f750d","slug":"a-woman-fled-after-giving-her-newborn-child-to-a-security-guard-2025-08-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"जगदलपुर: ममता हुई शर्मसार, अपने नवजात बच्चे को सुरक्षाकर्मी को दे महिला हुई फरार; जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जगदलपुर: ममता हुई शर्मसार, अपने नवजात बच्चे को सुरक्षाकर्मी को दे महिला हुई फरार; जांच में जुटी पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 16 Aug 2025 01:24 PM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में मां की ममता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला ने अपने नवजात बच्ची को मेकाज पहुंच बाथरूम जाने का बहाना बनाते हुए सुरक्षाकर्मी को बच्चा दे महिला भाग गई।

Jagdalpur News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कहते है पूत कपूत हो सकते है लेकिन मां कभी कुमाता नही होती है, लेकिन छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में मां की ममता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला ने अपने नवजात बच्ची को मेकाज पहुंच बाथरूम जाने का बहाना बनाते हुए सुरक्षाकर्मी को बच्चा दे महिला भाग गई। घटना के बाद से महिला की तलाश की जा रही है।

Trending Videos
बताया जा रहा है कि दो महिलाएं अपने साथ एक बड़े बच्चें व एक नवजात को लेकर मेडिकल कॉलेज डिमरापाल पहुंची। जहां महिला ने नवजात को लेकर पहले पूरे वार्ड की रेकी की, उसके बाद महिला दूसरे मंजिल में स्थित गायनिक वार्ड के बाहर मौजूद एक महिला सुरक्षाकर्मी को देख उसे बच्ची को सौंपते हुए बाथरूम जाने की बात कही। सुरक्षाकर्मी ने भी महिला की परेशानी को समझते हुए बच्ची को ले लिया। जिसके बाद महिला वहां से फरार हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुरक्षाकर्मी ने काफी देर तक महिला का इंतजार किया, लेकिन महिला वापस नहीं आई। जिसके बाद सुरक्षाकर्मी ने इस बात की जानकारी अपने अन्य साथियों के साथ ही मेकाज स्थित पुलिस चौकी को दी। जिसके बाद नवजात को पहले एनआईसीयू में शिफ्ट किया गया। वहीं, महिला की तलाश शुरू कर दी गई। पूरे अस्पताल में खोजबीन के बाद भी महिला का कोई भी सुराग नहीं मिला।
वहीं, जांच में यह भी पता चला कि महिला यहां भर्ती भी नही थी। महिला को केवल बच्चा छोड़ना था, इसलिए पहले रेकी की और सही मौका देख बच्ची को सुरक्षाकर्मी के हाथ मे सौंपकर फरार हो गई। महिला की खोजबीन के लिए जब सीसीटीवी फुटेज को देखा गया तो दोनों महिलाएं सड़क के उस पार जाते हुए दिखाई दी है, फिलहाल पुलिस महिला की खोजबीन कर रही है। पुलिस महिला की तलाश में जुटी है।