{"_id":"691c21cb1d4651fdaf0859e1","slug":"four-people-died-in-separate-accidents-bodies-handed-over-to-relatives-after-post-mortem-in-jagdalpur-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"जगदलपुर: अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे गए शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जगदलपुर: अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे गए शव
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Tue, 18 Nov 2025 02:08 PM IST
सार
जगदलपुर शहर के नए पुल के अलावा अन्य जगहों में हुए सड़क हादसों में 4 लोगों ने अपनी जान गवा दी। सभी मृतकों के शव को पीएम के लिए मेकाज लाया गया, जहाँ पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
विज्ञापन
शव विच्छेदन गृह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जगदलपुर शहर के नए पुल के अलावा अन्य जगहों में हुए सड़क हादसों में 4 लोगों ने अपनी जान गवा दी। सभी मृतकों के शव को पीएम के लिए मेकाज लाया गया, जहाँ पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि कलचा पटेलपारा निवासी वनमाली बघेल 23 वर्ष जो कि मिस्त्री का काम करता था, सोमवार की सुबह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने ससुराल कुदालगाव डोंगरीगुड़ा गया हुआ था, देर रात अपने घर जाने के दौरान नए पुल के पास हुए हादसे में घायल हो गया था, जिसे उपचार के लिए महारानी अस्पताल लाया गया, जहाँ उपचार के दौरान मौत हो गई।
Trending Videos
दूसरी घटना कोड़ेंनार थाना क्षेत्र के ग्राम रायकोट के पास हुआ जहां मृतक रमेश अपने मोटरसाइकिल में सवार होकर अपने दोस्त को लेकर निकला हुआ था, जहाँ मेन रोड बाजारपारा के पास सामने से आ रही अज्ञात मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गई, इस हादसे में घायल रमेश को उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीसरी घटना दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा के श्यामगिरी निवासी जितेंद्र कोर्राम 30 वर्ष अपने घर से पैदल निकलकर दुकान तक जा रहा था कि अचानक से पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने ठोकर मार फरार हो गया, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई।
चौथी घटना दंतेवाड़ा जिले के ही किरंदुल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहाँ महिला मंगलो कोर्राम 55 वर्ष अपने घर के पास रहने वाले युवक से साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर दंतेवाड़ा जेल किसी से मिलने के लिए गए हुए थे, वापस आने के दौरान ग्राम मतड़ा के पास अचानक बाइक से गिर पड़ी, सिर में चोट लगने के कारण मेकाज लाया गया, जहाँ उपचार के दौरान मौत हो गई।