{"_id":"691b028fea7ab7719703bd6b","slug":"1-88-crore-fraud-in-janjgir-champa-father-and-son-arrested-for-buying-and-selling-land-and-doubling-the-money-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर चांपा में 1.88 करोड़ की ठगी: जमीन खरीदी बिक्री और शेयर मार्केट में दुगना का झांसा, पिता-पुत्र गिरफ्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर चांपा में 1.88 करोड़ की ठगी: जमीन खरीदी बिक्री और शेयर मार्केट में दुगना का झांसा, पिता-पुत्र गिरफ्ता
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा
Published by: Digvijay Singh
Updated Mon, 17 Nov 2025 05:07 PM IST
सार
जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम बिलारी में जमीन खरीदी बिक्री और शेयर मार्केट में अच्छा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 1.88 करोड़ रुपए की ठगी के आरोपी भूपेंद्र साहू 48 वर्ष, पुत्र हिरेंद्र साहू 21 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम बिलारी में जमीन खरीदी बिक्री और शेयर मार्केट में अच्छा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 1.88 करोड़ रुपए की ठगी के आरोपी भूपेंद्र साहू 48 वर्ष, पुत्र हिरेंद्र साहू 21 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Trending Videos
दरअसल पीड़ित राजेश कुमार साहू ने शिवरीनारायण थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की, बिलारी गांव का रहने वाला भूपेंद्र साहू से जान पहचान होने पर उसने दो ढाई साल पहले बताया कि वह जमीन खरीदी बिक्री का काम चालू किया हूं साथ में बेटा हिरेंद्र शेयर मार्केट में काम कर रहा है जिससे अच्छा मुनाफा हो रहा है। जिसमें पैसे लगने पर 25 महीनों में ढाई गुना रकम ब्याज के साथ मिलेगा। जिसे लेकर बार-बार निवेश करने की कहने से वर्ष 23 से 24 तक 55 लाख रुपए ऑनलाइन खाते में और 1.33 करोड़ रुपए केस के रूप में दिया था। जिसके बाद उक्त पैसे की ब्याज और नगदी रकम को वापस मांगने पर गोल मोल जवाब देने शुरू किया,वही उस पैसे से गाड़ी घर बनाया गया है भूपेंद्र साहू और उसका पुत्र हिरेंद्र साहू ने मिलकर धोखाधडी की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिवरीनारायण पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की मुखबिर की सूचना पर आरोपी भूपेंद्र साहू और उसका पुत्र हिरेंद्र साहू को उसके गांव बिलारी से पकड़ कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछने पर ठगी की बात कबूला कि। वहीं ऊपर में कुछ रकम देने की बात सामने आई है वही आरोपियों के कब्जे से जरूरी दस्तावेज, लैपटॉप भी जब्त किया गया है।