सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Kanker News ›   Violence over conversion in Kanker People coming out of church were chased and beaten even women were not spar

कांकेर में धर्मांतरण को लेकर मारपीट: चर्च से निकले लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, महिलाओं को भी न बख्शा

अमर उजाला नेटवर्क, कांकेर Published by: Digvijay Singh Updated Mon, 11 Aug 2025 04:05 PM IST
विज्ञापन
सार

10 अगस्त की सुबह लगभग 8 धर्मांतरित ग्रामीणों का परिवार चर्च से प्रार्थना में शामिल होने के बाद अपने घर लौट आए थे और अपने काम में जुटे थे , इसी दौरान गांव के ही कई ग्रामीणों ने धर्मांतरित लोगों को ढूंढ-ढूंढ कर उनके साथ मारपीट करने लगे।

Violence over conversion in Kanker People coming out of church were chased and beaten even women were not spar
अस्पताल में भर्ती घायल महिलाएं - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में धर्मांतरण को लेकर मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है, अब अंतागढ़ ब्लॉक के हवाचूर गांव में धर्मांतरित लोगों को चर्च से बाहर आते ही दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का मामला सामने आया है। घटना में महिलाओं को भी चोट आई है जिन्हें कांकेर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।मामले की शिकायत लेकर धर्मांतरित लोगों का एक समूह कांकेर जिला मुख्यालय भी पहुंचा है। 

loader
Trending Videos


दरअसल 10 अगस्त की सुबह लगभग 8 धर्मांतरित ग्रामीणों का परिवार चर्च से प्रार्थना में शामिल होने के बाद अपने घर लौट आए थे और अपने काम में जुटे थे , इसी दौरान गांव के ही कई ग्रामीणों ने धर्मांतरित लोगों को ढूंढ-ढूंढ कर उनके साथ मारपीट करने लगे। महिलाओं के साथ भी बेरहमी से मारपीट की गई। घटना में  शांति बाई दर्रो को बेहरमी से  पीटने का आरोप उनके बेटे हितेश कुमार ने लगाया है। जागेश्वर उसेंडी के कान का पर्दा फट जाने की संभावना जताई गई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


राष्ट्रीय क्रिश्चन मोर्चा कांकेर इकाई प्रदेश सचिव साईमन दिग्बल तांडी ने बताया कि सभी पीड़ित चर्च जाने वाले है, जो सुबह 8 बजे चर्च गए थे। चर्च से वापस लौट दैनिक दिनचर्या के काम मे लगे थे, उसी दौरान ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। ग्रामीणों ने 8 परिवारों के 36 लोगों के साथ मारपीट की है, सभी पीड़ित तत्काल ताडोकी थाना पहुँचे पर अब तक मामला दर्ज नही हो पाया है। पीड़ित दहशत में रात बिताने के बाद अगली सुबह आज 11 अगस्त को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे और कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
 

पुलिस अधीक्षक आईके एलिसेला ने बताया कि कल सुबह चर्च के मुद्दे को लेकर दो पक्षो में विवाद हुआ है। अभी कुछ ग्रामीणों के आने की बात सामने आई है, दोनों पक्षों के विवाद की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर कर्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed