{"_id":"68ff0b2619a914f23b037a36","slug":"accused-arrested-for-extorting-rs-8-lakh-from-secl-employee-2025-10-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कोरबा: SECL कर्मी से आठ लाख वसूलने वाला आरोपी गिरफ्तार, ऊंची पहुंच का झांसा देकर नौकरी छीनने की दी थी धमकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा: SECL कर्मी से आठ लाख वसूलने वाला आरोपी गिरफ्तार, ऊंची पहुंच का झांसा देकर नौकरी छीनने की दी थी धमकी
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 27 Oct 2025 11:40 AM IST
सार
कोरबा के बांकी मोगरा निवासी एईसीएल कर्मी से ऊंची पहुंच का हवाला देकर नौकरी छीनने की धमकी देकर 8 लाख रुपये वसूलने वाले को दीपका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के परिचितों ने दबाव बनाया लेकिन पुलिस ने जांच जारी रखी।
विज्ञापन
आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बांकी मोंगरा निवासी एसईसीएल कर्मी दीनदयाल से डरा-धमकाकर 8 लाख रुपये की वसूली करने वाले आरोपी प्रवीण झा को दीपका थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के भारतीय नगर निवासी प्रवीण झा (36 वर्ष, पिता रामनंद झा) ने दीनदयाल को अपनी ऊँची पहुँच का हवाला देकर डराया और नौकरी छिनवाने की धमकी दी। इस तरह उसने दीनदयाल से धीरे-धीरे 8 लाख रुपये और 2.5 लाख रुपये का चेक वसूल लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
डरा-सहमा दीनदयाल परेशान हो गया और उसने अपने रिश्तेदारों व दोस्तों को इसकी जानकारी दी। उनके सुझाव पर उसने दीपका थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रवीण झा को बिलासपुर से गिरफ्तार कर दीपका लाया और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
गिरफ्तारी के बाद कुछ प्रभावशाली लोगों के फोन पुलिस को आने लगे, जो कार्रवाई पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच और कार्रवाई जारी रखी।दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि शिकायत के आधार पर अपराध क्रमांक 371/25, धारा 308(2) बीएनएस के तहत प्रवीण झा को गिरफ्तार किया गया और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।