ट्यूशन के बहाने गुरु की घिनौनी हरकत: 7वीं की छात्रा से छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी शिक्षक फरार
कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक ट्यूशन शिक्षक ने अपनी नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ की।
विस्तार
कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक ट्यूशन शिक्षक ने अपनी नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। घटना की जानकारी पीड़िता ने घर जाकर परिजनों को दी, जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, खरमोरा कॉलोनी निवासी एक निजी शिक्षक घर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था। सातवीं कक्षा की छात्रा रोज की तरह ट्यूशन पढ़ने गई थी। पढ़ाई खत्म होने पर अन्य बच्चे चले गए, तभी शिक्षक ने उसे यह कहकर रोक लिया कि वह उसे कुछ समझाना चाहता है। इसी दौरान उसने छात्रा से अश्लील हरकत की। छात्रा किसी तरह वहां से भागकर घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई। घटना की शिकायत परिजन तुरंत सिविल लाइन थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बताया गया कि पीड़िता की उम्र लगभग 13 वर्ष है और वह निजी स्कूल में पढ़ाई करती है। वहीं आरोपी शिक्षक विवाहित है और उसके बच्चे भी हैं। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि ट्यूशन के दौरान छात्रा से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।