सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Bengaluru road rage horror: Couple kills delivery agent after minor brush, CCTV reveals chase

Crime: छोटे से झगड़े में जोड़े ने कार से दो KM तक किया फूड डिलीवरी एजेंट का पीछा, टक्कर मार ली जान; गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू। Published by: निर्मल कांत Updated Thu, 30 Oct 2025 09:47 AM IST
विज्ञापन
सार

Crime: बंगलूरू में एक मार्शल आर्ट प्रशिक्षक और उसकी पत्नी को जानबूझकर एक फूड डिलीवरी एजेंट दर्शन की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। घटना 25 अक्तूबर की रात को हुई, जब दर्शन स्कूटी पर थे और कार के रियर-व्यू-मिरर से मामूली रूप से टकरा गए थे। इसके बाद दंपती ने स्कूटी का पीछा कर उसे टक्कर मारी। जिससे उसकी मौके पर मौत हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

Bengaluru road rage horror: Couple kills delivery agent after minor brush, CCTV reveals chase
पुलिस मामले की जांच में जुटी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बंगलूरू के एक कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट प्रशिक्षक और उसकी पत्नी को फूड डिलीवरी एजेंट की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसे सड़क पर जानबूझकर की गई गुस्से की घटना (रोड रेज) बताया है। 

 
मामूली टक्कर के बाद कार से किया पीछा
यह घटना 25 अक्तूबर की रात नटराज लेआउट में हुई, जिससे पूरा शहर आश्चर्यचकित था। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि दंपति ने मामूली टक्कर के बाद जानबूझकर अपनी कार से पीड़ित की स्कूटी में टक्कर मारी। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने आरोपियों की पहचान मनोज कुमार (32 वर्षीय) और उसकी पत्नी आरती शर्मा (30 वर्षीय) के रूप में की है। मनोज केरल का रहने वाला है, जबकि उसकी पत्नी जम्मू-कश्मीर की रहने वाली है। दोनों की शादी को पांच साल हुए हैं। आरोपियों को तब गिरफ्तार किया गया, जब जांचकर्ताओं ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पाया कि उनकी कार ने दो किलोमीटर तक पीड़ित की स्कूटी का पीछा किया और उस पर टक्कर मारी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Pune: लंदन में ही है गैंगस्टर निलेश घायवाल, ब्रिटिश उच्चायोग ने पुष्टि की; हत्या-वसूली के मामलों में है वांछित
 
पीड़ित दर्शन (24 वर्षीय) केम्बट्टल्ली का रहने वाला था और फूड डिलीवरी एजेंट था। कार के पीछे से स्कूटी को टक्कर मारने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ स्कूटी पर बैठा उसका दोस्त वरुण घायल हो गया। दर्शन अविवाहित था और उसके घर में अब माता-पिता और बहन हैं। 


दर्शन ने रियर-व्यू-मिरर से टक्कर के बाद मांगी थी माफी
पुलिस के मुताबिक, यह घटना रात करीब नौ बजे शुरू हुई, जब दर्शन की स्कूटी गलती से मनोज कुमार की कार के दाहिने तरफ रियर-व्यू मिरर से टकरा गई। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि दर्शन ने माफी मांगी और अपना ऑर्डर डिलीवर करने के लिए आगे बढ़ गया, लेकिन गुस्से में भरे कुमार ने यू-टर्न लिया, स्कूटी का पीछा किया और कुछ ही मिनटों में पीछे से टक्कर मारकर घटनास्थल से फरार हो गया।



ये भी पढ़ें: बिहार के महाकांड: दंगा जिसमें गई मुख्यमंत्री की कुर्सी, दंगाइयों ने खेत में गाड़कर 108 लाशों पर उगा दी थी गोभी

'टक्कर मारने के बाद कार के टूटे शीशे उठाने आए आरोपी'
स्थानीय निवासियों ने दोनों घायलों की मदद कर उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दर्शन को मृत घोषित कर दिया। शुरुआत में उसकी बहन ने यह जानकर जेपी नगर यातायात पुलिस में हिट-एंड-रन की शिकायत दर्ज कराई कि यह घटना जानबूझकर की गई थी। हालांकि, क्षेत्र से एकत्रित सीसीटीवी फुटेज ने जांच की दिशा बदल दिया। मामला बाद में पुत्तेनहल्ली पुलिस को सौंपा गया, जिन्होंने हत्या का मामला दर्ज किया। जांचकर्ताओं को बाद में एक और तथ्य पता चला कि दंपति लगभग 9.40 बजे मास्क पहनकर घटनास्थल पर लौटे थे, ताकि टक्कर में टूटे कार के हिस्से इकट्ठा कर सकें। उसी सीसीटीवी कैमरे ने उनके चेहरे इस दौरान कैद किए, जिससे पुलिस उन्हें पहचान कर गिरफ्तार कर सकी।

पुलिस उप आयुक्त लोकेश जगलासर ने गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि मनोज और आरती दोनों ने अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed