सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Karnataka: BJP targets CM Siddaramaiah over KSTDC promoting Wayanad, News in Hindi

BJP Vs Congress: 'कर्नाटक का पैसा, वायनाड का प्रचार', KSTDC के विज्ञापन को लेकर सिद्धारमैया पर भाजपा हमलावर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 30 Oct 2025 11:40 AM IST
विज्ञापन
सार

BJP Vs Congress: कर्नाटक राज्य पर्यटन विकास निगम की तरफ से केरल के वायनाड के लिए टूर पैकेज का प्रचार करने पर बवाल खड़ा हो गया है। भाजपा ने सीएम सिद्धारमैया पर कांग्रेस हाईकमान को खुश करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वे कर्नाटक के हितों को दरकिनार कर प्रियंका गांधी के संसदीय क्षेत्र को बढ़ावा दे रहे हैं।

Karnataka: BJP targets CM Siddaramaiah over KSTDC promoting Wayanad, News in Hindi
सिद्धारमैया पर भाजपा हमलावर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कर्नाटक राज्य पर्यटन विकास निगम (केएसटीडीसी) की तरफ से पड़ोसी राज्य केरल के वायनाड को पर्यटन स्थल के रूप में प्रमोट करने पर सियासी विवाद खड़ा हो गया है। विपक्षी भाजपा ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर तीखा हमला बोला है और इसे 'हाईकमान की खुशामद' बताया है। दरअसल, केएसटीडीसी ने 28 अक्तूबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर वायनाड का प्रचार करते हुए एक पोस्ट डाली थी। उसमें लिखा था- 'रोमांच या सुकून चाहिए? दोनों पाएंगे वायनाड में! झरनों का पीछा करें, जंगलों से मिलें, और प्रकृति की गोद में जाएं। केएसटीडीसी के साथ आपका परफेक्ट नेचर एस्केप तैयार है।'


यह भी पढ़ें - Sardar Patel 150th Jayanti: 'सरदार पटेल व्यक्ति नहीं, एक विचारधारा हैं', पटना में बोले गृह मंत्री अमित शाह
विज्ञापन
विज्ञापन


'सीएम वायनाड के जिला कलेक्टर की तरह कर रहे काम'
भाजपा नेताओं ने इस पोस्ट पर कड़ी आपत्ति जताई है क्योंकि वायनाड, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का लोकसभा क्षेत्र है। विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा, 'कर्नाटक कब तक ऐसे मुख्यमंत्री को बर्दाश्त करेगा जो वायनाड के जिला कलेक्टर की तरह काम करता है? आपने कर्नाटक के टैक्सपेयर्स के 10 करोड़ रुपये वायनाड भेज दिए, वहां के एक व्यक्ति की मौत पर 15 लाख रुपये दिए और भूस्खलन पीड़ितों के लिए 100 घर बनाने की घोषणा की। अब केएसटीडीसी के जरिये वायनाड टूरिज्म का प्रचार भी कर रहे हैं। क्या यह 'प्रियंका गांधी को खुश करना' नहीं है?'

उत्तर कर्नाटक के कई जिले बाढ़ से प्रभावित- भाजपा
अशोक ने आगे कहा कि उत्तर कर्नाटक के कई जिले कलबुर्गी, रायचूर, यदगीर, बीदर, विजयपुरा, बागलकोट और बेलगावी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं, लेकिन किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला। उन्होंने लिखा, 'आप अपने राज्य के किसानों की मदद करने में सुस्त हैं, लेकिन दूसरे राज्य को पैसा देने में बिजली की तेजी दिखाते हैं।'

'कर्नाटक का पैसा लुटा रहे हैं सीएम सिद्धारमैया'
उन्होंने सीएम सिद्धारमैया पर आरोप लगाया कि वे 'दिल्ली दरबार को खुश करने के लिए कर्नाटक का पैसा लुटा रहे हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'कर्नाटक को ऐसे मुख्यमंत्री की जरूरत नहीं जो 'फेक गांधी परिवार' के आगे झुके। हमें कर्नाटक का नेता चाहिए, वायनाड का ब्रांड एंबेसडर नहीं।'

यह भी पढ़ें - Mumbai: वेबसाइट से ट्रंप का फर्जी आधार कार्ड बनाने का मामला, शरद गुट के MLA रोहित पवार के खुलासे पर केस दर्ज

कन्नड़ नाडु की प्रतिष्ठा गिरा रही है सरकार- रवि
भाजपा नेता और पूर्व मंत्री सीटी रवि ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पूछा, 'केएसटीडीसी को कर्नाटक का पर्यटन बढ़ाना चाहिए, लेकिन यह तो लोगों को वायनाड घूमने बुला रहा है। क्या वायनाड कर्नाटक में है? या केएसटीडीसी अब केरल का हिस्सा बन गया है?' उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार 'प्रियंका गांधी को खुश करने के लिए कन्नड़ नाडु की प्रतिष्ठा गिरा रही है। भाजपा ने मांग की है कि मुख्यमंत्री किसानों को तुरंत मुआवजा दें और 'राजनीतिक हित साधने के लिए' राज्य का पैसा दूसरे प्रदेशों में खर्च करना बंद करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed