सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Hurricane Melissa leaves trail of destruction across Cuba, Haiti and Jamaica

Melissa: सदी के ताकतवर तूफान ने मचाई भारी तबाही; क्यूबा में 30 की मौत, जमैका में राहत शिविरों में 25000 लोग

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, सैंटियागो डी क्यूबा Published by: निर्मल कांत Updated Thu, 30 Oct 2025 10:59 AM IST
विज्ञापन
सार

Melissa: सदी के सबसे ताकतवर तूफानों में से एक मेलिसा ने क्यूबा, हैती और जमैका में भारी तबाही मचाई है, जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हुई और हजारों लोग बेघर हो गए। जमैका में 25 हजार से अधिक लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं, जबकि हैती में तीस लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं। क्यूबा में भी मकान ढह गए, अस्पताल और सड़कें क्षतिग्रस्त हुईं और तूफान के चलते देश का पहले से गंभीर आर्थिक संकट और बढ़ सकता है।

Hurricane Melissa leaves trail of destruction across Cuba, Haiti and Jamaica
जमैका से टकराया तूफान - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सदी के सबसे ताकतवर तूफानों में से एक 'मेलिसा' ने क्यूबा, हैती और जमैका में भारी तबाही मचाई है। इस तूफान के कारण दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों घरों की छतें उड़ गईं, बिजली के खंभे गिर गए और जगह-जगह पानी से भरा मलबा दिखाई दे रहा है।


जमैका के सेंट एलिजाबेथ जिले के सांता क्रूज इलाके में भूस्खलन के कारण मुख्य सड़कें बंद हो गईं। गलियां कीचड़ के गड्ढों में बदल गईं। लोग घरों से पानी निकालने की कोशिश करते दिखे। तूफान की तेज रफ्तार के कारण एक हाई स्कूल की छत भी उड़ गई। इस स्कूल का इस्तेमाल राहत शिविर के रूप में किया जा रहा था। वहीं स्थानीय निवासी जेनिफर स्मॉल ने कहा, मैंने अपने पूरे जीवन में ऐसा कभी नहीं देखा। अभी तक नुकसान का पूरा अनुमान नहीं लगाया जा सका है, क्योंकि कई इलाकों में बिजली और संचार व्यवस्था ठप है। जमैका की शिक्षा मंत्री डाना मॉरिस डिक्सन ने कहा, फिलहाल हम निश्चित रूप से कुछ नहीं कह सकते। 
विज्ञापन
विज्ञापन


'मेलिसा' ने मंगलवार को जमैका में पांचवीं श्रेणी के तूफान के रूप में दस्तक दी थी, जिसकी हवाओं की रफ्तार 295 किलोमीटर प्रति घंटा थी। यह अटलांटिक महासागर के इतिहास के सबसे ताकतवर तूफानों में से एक रहा है। बाद में यह क्यूबा की ओर बढ़ गया, लेकिन इसके असर से आसपास के देश भी प्रभावित हुए।

ये भी पढ़ें: ट्रंप को सीनेट से झटका, चार रिपब्लिकन सांसदों ने की बगावत; कनाडा पर टैरिफ हटाने से जुड़ा विधेयक पारित

हैती में 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग लापता हैं। हैती की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि मृतकों में से 20 और लापता लोगों में से 10 दक्षिणी तटीय कस्बे के हैं, जहां बाढ़ के कारण दर्जनों घर ढह गए। जमैका में भी अब तक आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। क्यूबा में बुधवार को कई मकान ढह गए, सड़कें बंद हो गईं और इमारतों की छतें उड़ गईं। सबसे ज्यादा नुकसान दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पश्चिम इलाकों में हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि लगभग 7.35 लाख लोग अब भी राहत शिविरों में हैं।

सैंटियागो डी क्यूबा के निवासी रेनाल्डो चरॉन (52 वर्षीय) ने कहा, वो रात नर्क जैसी थी। पूरी रात बहुत खौफनाक थी। मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अब यह श्रेणी-2 का तूफान बन चुका है और यह अगले कुछ घंटों में बहामास में तेज हवाओं और बाढ़ का कारण बन सकता है।

जमैका में राहत शिविरों में 25 हजार से अधिक लोग
जमैका में 25 हजार से अधिक लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं। तूफान ने उनके घरों की छतें उड़ा दीं और उन्हें बेघर कर दिया। बिजली मंत्री डिक्सन ने बताया कि 77 फीसदी इलाकों में बिजली नहीं है। जमैका के आपदा प्रबंधन विभाग के कार्यकारी निदेशक रिचर्ड थॉम्पसन ने बताया कि कुछ जगहों पर संचार पूरी तरह ठप है, जिससे नुकसान का आकलन मुश्किल हो रहा है। 

प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने कहा, पुनर्निर्माण में समय लगेगा, लेकिन सरकार पूरी तरह सक्रिय है। राहत सामग्री तैयार की जा रही है और हम सामान्य स्थिति बहाल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। वहीं, दक्षिण-पश्चिमी तटीय शहर ब्लैक रिवर के मेयर रिचर्ड सोलोमन ने कहा, हम जो देख रहे हैं, उसके मुकाबले 'विनाशकारी' शब्द भी छोटा लगता है। उन्होंने बताया कि स्थानीय अस्पताल, पुलिस और राहत सेवाएं बाढ़ में डूब गईं और काम नहीं कर पा रही हैं।

जमैका के परिवहन मंत्री डैरिल वाज ने कहा कि दो हवाई अड्डे राहत राहत उड़ानों के लिए खोले जा रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियां और कई गैर-सरकारी संगठन राहत सामग्री वितरण के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'तबाही बहुत बड़ी है। हमें एकजुट होकर काम करना होगा ताकि जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके।' अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बताया कि अमेरिका कैरेबियाई देशों में राहत और बचाव के लिए टीमें भेज रहा है। 

ये भी पढ़ें: 'बिल गेट्स ने आखिर मान लिया कि वह गलत थे...', जलवायु संकट को लेकर बोले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

हैती में 10 बच्चों समेत 20 की मौत, कई घर पूरी तरह नष्ट
हैती के पेटिट-गोआव कस्बे में तूफान मेलिसा ने 160 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचाया और 80 घर पूरी तरह नष्ट हो गए। यहां मारे गए 20 लोगों में से 10 बच्चे थे। स्थानीय निवासी चार्ली सेंट-विल (30 वर्षीय) ने बताया कि तूफान के बाद सड़कें मलबे में बदल गईं और कई जगहों पर शव बिखरे पड़े थे। लोग अपने लापता बच्चों की तलाश में चीख रहे थे। उन्होंने कहा, लोगों ने सब कुछ खो दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि राजनीतिक अस्थिरता के कारण अब लोगों को दवाओं, पानी और खाने की भारी चिंता सता रही है। हमें नहीं पता कि कल या परसों क्या होगा। फिलहाल लोग एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। सेंट-विल ने अपने घर में कुछ बेघर पड़ोसियों को शरण दी है। उन्होंने कहा,  मैं जितना कर सकता हूं कर रहा हूं, लेकिन हालात सबके लिए बेहद कठिन हैं। 

क्यूबा में हालात गंभीर, बढ़ सकता है आर्थिक संकट
सैंटियागो डी क्यूबा में बुधवार को लोग अपने गिरे हुए घरों के मलबे को हटाने में जुटे थे। स्थानीय मछुआरे एलेक्सिस रामोस (54 वर्षीय) ने कहा, जान बच गई, यही सबसे जरूरी है। लेकिन इसे फिर से बनाना बहुत महंगा पड़ेगा। स्थानीय मीडिया ने बताया कि जुआन ब्रूनो जायस अस्पताल को गंभीर नुकसान पहुंचा है। उसके शीशे बिखरे पड़े हैं, दीवारें गिर चुकी हैं और प्रतीक्षा कक्ष तबाह हो गए हैं।

क्यूबा के राष्ट्रपति मिगेल डियास-कानेल ने एक्स पर लिखा, जैसे ही हालात संभलते हैं, हम पुनर्निर्माण शुरू करेंगे। हम तैयार हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि तूफान मेलिसा से क्यूबा में पहले से चल रहा आर्थिक संकट और बढ़ सकता है, क्योंकि देश पहले से ही बिजली, ईंधन और खाद्य पदार्थों की कमी से जूझ रहा है।  



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed