सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Putin claims Russian troops have surrounded 2 Ukrainian cities but Ukraine says that's not true

Russia-Ukraine War: व्लादिमीर पुतिन का दावा- रूस ने दो यूक्रेनी शहरों को घेरा, यूक्रेन ने दावे को बताया झूठ

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मॉस्को / कीव Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 30 Oct 2025 07:44 AM IST
विज्ञापन
सार

Russia-Ukraine War: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया है कि उनकी सेना ने यूक्रेन के दो अहम शहर, पोकरोव्स्क (डोनेट्स्क) और कुपियांस्क (खार्किव) को चारों ओर से घेर लिया है। लेकिन यूक्रेनी सेना ने पुतिन के दावे को झूठा बताया। पढ़ें पुतिन के दावे पर यूक्रेन का जवाब...

Putin claims Russian troops have surrounded 2 Ukrainian cities but Ukraine says that's not true
व्लादिमीर पुतिन, वोलोदिमीर जेलेंस्की - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया कि रूसी सेना ने यूक्रेन के दो प्रमुख शहरों, पोकरोव्स्क और कुपियांस्क, को चारों ओर से घेर लिया है। लेकिन यूक्रेन ने उनके इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है।


पुतिन का दावा- यूक्रेनी सैनिक घिरे, रूस बातचीत को तैयार
मॉस्को के एक सैन्य अस्पताल में घायल सैनिकों से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि यूक्रेनी सैनिक इन दोनों शहरों में फंसे हुए हैं, और रूस उनके आत्मसमर्पण के लिए बातचीत को तैयार है। उन्होंने कहा कि रूस विदेशी और यूक्रेनी पत्रकारों के लिए सुरक्षित रास्ते खोलेगा ताकि वे 'अपनी आंखों से देख सकें कि असल में वहां क्या हो रहा है।' पुतिन के अनुसार, पोकरोव्स्क (डोनेट्स्क क्षेत्र) और कुपियांस्क (खार्किव क्षेत्र) में यूक्रेनी सेनाओं को चारों ओर से घेर लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - US-SK Ties: टैरिफ घटाने के लिए 350 अरब डॉलर देगा दक्षिण कोरिया; परमाणु ऊर्जा वाली पनडुब्बी को ट्रंप की मंजूरी

यूक्रेन बोला- यह सब पुतिन की कल्पना है
यूक्रेनी सेना ने पुतिन के दावे को कल्पना और झूठ बताया। यूक्रेन की पूर्वी सेनाओं के प्रवक्ता ह्रिहोरी शापोवाल ने कहा, स्थिति कठिन है, लेकिन हमारे नियंत्रण में है। पोकरोव्स्क की रक्षा कर रहे यूक्रेनी 7वें रैपिड रिएक्शन कोर ने बताया कि रूस ने करीब 11000 सैनिक शहर को घेरने के लिए भेजे हैं। कुछ रूसी यूनिट्स ने शहर में घुसपैठ की है, लेकिन पूरा नियंत्रण हासिल नहीं किया गया।

'जमीन पर वास्तविकता कुछ और'
यूक्रेन के संयुक्त बलों के प्रवक्ता विक्टर त्रेहूबोव ने कहा, आसान भाषा में कहें तो कोई घेराबंदी नहीं है। अमेरिकी थिंक टैंक 'इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर' ने भी कहा कि रूस ने पोकरोव्स्क के आसपास कुछ बढ़त जरूर बनाई है, लेकिन वह अभी शहर के भीतर किसी महत्वपूर्ण इलाके पर नियंत्रण नहीं है।
 

क्या है पुतिन का कूटनीतिक दांव?
रूसी राष्ट्रपति पुतिन के ये बयान ऐसे समय आया हैं जब वे अमेरिका को यह विश्वास दिलाने की कोशिश कर रहे हैं कि यूक्रेन का समर्थन करना व्यर्थ है क्योंकि रूस सैन्य रूप से कहीं अधिक शक्तिशाली है। उन्होंने रूस की परमाणु क्षमता में सुधार का भी जिक्र किया और कहा कि रूस अपने युद्ध लक्ष्यों से पीछे नहीं हटेगा।

मोर्चे पर लगातार लड़ाई
रूस और यूक्रेन, दोनों देशों ने बताया कि कुपियांस्क और पोकरोव्स्क में घर-घर लड़ाई जारी है। ड्रोन और तोपों से सड़कों को निशाना बनाया जा रहा है, वहीं यूक्रेनी सेना अब ड्रोन के जरिए सैनिकों को सामान पहुंचा रही है।

यह भी पढ़ें - Bangladesh: 'देश-विदेश की ताकतें विफल करना चाहती हैं चुनाव', यूनुस बोले; हसीना ने की लोकतंत्र बहाली की मांग

यूक्रेन के हमले, रूस की जवाबी कार्रवाई
यूक्रेन ने रूस के पीछे के इलाकों में ड्रोन और मिसाइल हमले जारी रखे हैं। इन हमलों से तेल रिफाइनरियों और सैन्य कारखानों को नुकसान पहुंचा है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि पांच क्षेत्रों में 100 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए गए। मॉस्को क्षेत्र तीन के एयरपोर्ट समेत कुल 13 एयरपोर्ट पर उड़ानें कुछ समय के लिए रोकी गईं। वहीं रूस ने भी यूक्रेन के कम से कम छह क्षेत्रों में बिजली ढांचे और नागरिक ठिकानों पर हमले किए। इन हमलों में कम से कम 13 लोग घायल हुए, जिनमें एक नौ साल बच्चा भी शामिल है। यूक्रेनी वायुसेना ने बताया कि रूस ने रात भर में 126 ड्रोन दागे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed