{"_id":"69027e5a207f37ac4e0986d9","slug":"nepal-helicopter-crash-near-mount-everest-base-camp-pilot-safe-everest-climbing-suspended-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nepal: हिमपात में फंसे विदेशी पर्यटकों को लेने पहुंचा हेलीकॉप्टर फिसला, पायलट सुरक्षित; एवरेस्ट पर्वतारोहण बंद","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Nepal: हिमपात में फंसे विदेशी पर्यटकों को लेने पहुंचा हेलीकॉप्टर फिसला, पायलट सुरक्षित; एवरेस्ट पर्वतारोहण बंद
अतुल मिश्रा, अमर उजाला, काठमांडू
Published by: शिवम गर्ग
Updated Thu, 30 Oct 2025 02:23 AM IST
विज्ञापन
सार
नेपाल में माउंट एवरेस्ट बेस कैंप के पास अल्टिट्यूड एयर का हेलीकॉप्टर हिमपात के बीच फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट विवेक खड़का सुरक्षित हैं। चीन ने भी तिब्बत में एवरेस्ट चढ़ाई बंद की।
माउंट एवरेस्ट
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
विस्तार
माउंट एवरेस्ट (सगरमाथा) बेस कैंप के नजदीक स्थित लोबुचे क्षेत्र में अल्टिट्यूड एयर का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह लुक्ला में फंसे विदेशी पर्यटकों को लेने के लिए रवाना हुआ, जो लोबुचे हेलीषड पर उतरने के दौरान बर्फ में फिसल गया। जिला पुलिस प्रमुख डीएसपी मनोजित कुंवर ने कहा, हेलीकॉप्टर में सिर्फ पायलट कैप्टन विवेक खड़का ही सवार थे, जो सुरक्षित हैं।
बर्फ पर फिसला हेलीकॉप्टर
पुलिस ने कहा हेलीकॉप्टर में आग नहीं लगी थी, वह पलटा हुआ पाया गया। उधर, खुम्बु क्षेत्र में घने हिमपात के कारण पहले ही पर्यटकों को बाहर न निकलने व सावधानी की हिदायतें दी गई। हेलीकॉप्टर यहीं फंसे पर्यटकों को बचाने के मिशन पर था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- 'अमेरिका और दुनिया के लिए निकलेंगे अच्छे नतीजे..', जिनपिंग से मुलाकात से पहले बोले डोनाल्ड ट्रंप
पर्यटक होटलों में फंसे
नेपाल के सोलुखुम्बु जिले के एवरेस्ट (सगरमाथा) क्षेत्र में मंगलवार सुबह से लगातार भारी हिमपात हो रहा है। सगरमाथा प्रदूषण नियंत्रण समिति के अध्यक्ष लामाकाजी शेर्पा ने बताया दिङबोचे से ऊपर घना हिमपात हो रहा है, नीचे बारिश पड़ रही है। सभी पर्यटक होटल के अंदर हैं, बाहर निकलना मुश्किल है। वर्तमान में इस क्षेत्र में करीब तीन हजार से अधिक विदेशी पर्यटकों की उपस्थिति है। सोमवार को ही लगभग 800 विदेशी पर्यटक काठमांडू से लुक्ला पहुंचे थे।
हिमपात के कारण रास्ते ढक गए हैं और दृश्यता बेहद कम है, जिससे पर्यटकों के रास्ता भटकने का खतरा बढ़ गया है। इसी कारण सोलुखुम्बु जिला प्रशासन कार्यालय ने पर्यटकों से यात्रा स्थगित कर सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
चीन ने बंद किया एवरेस्ट पर पर्वतारोहण
नेपाल के साथ-साथ चीन ने भी तिब्बत क्षेत्र में माउंट एवरेस्ट पर लोकप्रिय पर्वतारोहण स्थल झुंफेंग पीक को बंद कर दिया है। यहां भारी बर्फबारी और बर्फीली परिस्थितियों के कारण हालात काफी विषम हैं। अक्तूबर में, चीन के राष्ट्रीय अवकाश के दौरान आए भारी बर्फीले तूफान के बाद सैकड़ों पर्वतारोही कई दिनों तक एवरेस्ट पर फंसे हैं, जबकि यह सीजन पर्यटन का चरम मौसम होता है।