{"_id":"690244d913264d383a03b0f1","slug":"donald-trump-says-he-expects-great-deal-with-china-ahead-of-talks-with-xi-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Trump-Jinping Meeting: चीनी समकक्ष के साथ बैठक को लेकर उत्साहित हैं अमेरिकी राष्ट्रपति, व्यापार सौदे की उम्मीद","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Trump-Jinping Meeting: चीनी समकक्ष के साथ बैठक को लेकर उत्साहित हैं अमेरिकी राष्ट्रपति, व्यापार सौदे की उम्मीद
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: राहुल कुमार
Updated Thu, 30 Oct 2025 03:58 AM IST
विज्ञापन
डोनाल्ड ट्रंप, शी जिनपिंग
- फोटो : एएनई/रॉयटर्स
विज्ञापन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से होने वाली अपनी बैठक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह मुलाकात कुछ ही घंटों में होने वाली है। उन्हें उम्मीद है कि उनकी आगामी बैठक एक बेहतरीन सौदा तय होगा। ट्रंप ने कहा कि यह समझौता दोनों देशों के लिए फायदेमंद होगा और सबके लिए रोमांचक नतीजा लाएगा।
इससे पहले चीन की यात्रा से पहले ट्रंप ने ट्रुथ पर लिखा था कि अमेरिका में खरबों डॉलर वापस ला रहा हूं! एक शानदार यात्रा। बहुत ही बुद्धिमान, प्रतिभाशाली और अद्भुत नेताओं के साथ काम कर रहा हूं। कल, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात होगी। यह दोनों के लिए एक शानदार मुलाकात होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रंप गुरुवार को चीन के बुसान शहर में राष्ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। यह दोनों नेताओं की 2019 के बाद पहली आमने-सामने बैठक होगी। ट्रंप ने कहा कि इस सौदे में चीन से अमेरिका को मिलने वाले फेंटानिल रसायन पर रोक लगाने और चीनी वस्तुओं पर लगाई गई 20 प्रतिशत टैरिफ में कमी जैसे मुद्दों पर सहमति बन सकती है। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, इस समझौते में चीन के दुर्लभ खनिजों के निर्यात नियंत्रण को टालने और अमेरिकी कृषि उत्पादों की अधिक खरीद का वादा भी शामिल हो सकता है।
ये भी पढ़ें: Economy: ट्रंप के टैरिफ को ठेंगा दिखा जारी है भारतीय अर्थव्यवस्था की तेज रफ्तार, 2026 में पीछे होंगे चीन-US
'मुलाकात में निकलेगा समस्याओं का समाधान'
पत्रकारों ने ट्रंप जिनपिंग से होने वाली मुलाकात के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा, कल सुबह होने वाली बैठक वह है जिसे ज्यादातर लोग सबसे दिलचस्प मानते हैं। मुझे लगता है कि हमारी शी जिनपिंग से शानदार मुलाकात होगी और कई समस्याओं का समाधान निकलेगा। उन्होंने कहा कि वह इस बैठक को लेकर आशावादी हैं।
चीन के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध: ट्रंप
ट्रंप ने कहा, मुझे थोड़ी जानकारी है कि क्या चल रहा है, क्योंकि हम उनसे पहले से बात कर रहे हैं। हम अचानक किसी बैठक में नहीं जा रहे। चीन के साथ हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि हमारे देश और पूरी दुनिया के लिए बहुत अच्छा परिणाम निकलने वाला है। यह दुनिया के लिए जरूरी है।