सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Hurricane Melissa wreaks havoc in Caribbean: Over More than 30 dead across Cuba, Haiti, and Jamaica

Hurricane: कैरिबियाई देशों में हरीकेन मेलिसा का कहर; क्यूबा, हैती और जमैका में अब तक 30 से अधिक की मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सैंटियागो डी क्यूबा Published by: शिवम गर्ग Updated Thu, 30 Oct 2025 03:47 AM IST
विज्ञापन
Hurricane Melissa wreaks havoc in Caribbean: Over More than 30 dead across Cuba, Haiti, and Jamaica
जमैका से टकराया तूफान - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

कैरेबियाई क्षेत्र इस वक्त हरीकेन मेलिसा की चपेट में है। मंगलवार को जमैका में लैंडफॉल के बाद यह भीषण तूफान क्यूबा और हैती तक पहुंच गया, जिससे अब तक कम से कम 30 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। तेज हवाओं ने घरों की छतें उड़ा दीं, बिजली के खंभे गिर गए और सैकड़ों घर जलमग्न हो गए।



जमैका में तबाही का मंजर
जमैका के सेंट एलिजाबेथ इलाके में भूस्खलन और बाढ़ के चलते सड़कों पर कीचड़ फैल गया है। प्रशासन ने बताया कि 25,000 से अधिक लोग राहत शिविरों में हैं। शिक्षा मंत्री डाना मॉरिस डिक्सन ने कहा कि 77 प्रतिशत द्वीप की बिजली व्यवस्था ठप हो चुकी है। प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने कहा सरकार राहत और बचाव कार्यों में पूरी तरह जुटी है, लेकिन पुनर्वास में वक्त लगेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Pakistan: 'तालिबान को पूरी तरह से मिटा देंगे...', वार्ता विफल होने पर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को दी धमकी

क्यूबा में बर्बादी, 7 लाख से अधिक लोग शेल्टर में
क्यूबा के सैंटियागो प्रांत में तेज हवाओं और बारिश ने भारी तबाही मचाई है। 7 लाख 35 हजार से अधिक लोगों को अस्थायी शिविरों में भेजा गया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, कई अस्पताल और स्कूल क्षतिग्रस्त हुए हैं। राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कनेल ने कहा स्थिति बेहद गंभीर है। जैसे ही मौसम अनुमति देगा, हम पुनर्वास कार्य शुरू करेंगे।

हैती में सैकड़ों लापता
हैती के नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी स्टीवन अरिस्टिल ने बताया कि अब तक कई दर्जन लोग लापता हैं। दक्षिणी तटीय शहर पेटिट-ग्वावे में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, जहां बाढ़ से दर्जनों घर ध्वस्त हो गए। अधिकारियों को आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने राहत टीमों को कैरेबियाई देशों में भेजने की घोषणा की है। वहीं संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस ने भी बढ़ती मौतों पर चिंता जताते हुए कहा कि पुलिस और बचाव एजेंसियों को मानवाधिकार मानकों के तहत काम करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:- Nepal: नेपाल में अंतरिम सरकार के गठन पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, संसद भंग करने पर राष्ट्रपति और पीएम से मांगा जवाब

कैटेगरी-5 के तूफान सबसे खतरनाक होते हैं
कैटेगरी-5 का तूफान सबसे खतरनाक श्रेणी का माना जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने मेलिसा तूफान को सदी का सबसे ताकतवर तूफान बताया है। पहले ये तूफान हैती और डोमिनिकन रिपब्लिकन से टकराया और अब जमैका तक पहुंचने में ये और खतरनाक हो गया है। जिस वक्त तूफान जमैका से टकराया, उस वक्त 300 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रहीं हैं और भारी बारिश हो रही है। हवा की ये गति इतनी तेज है कि यह बड़ी-बड़ी इमारतों को ध्वस्त कर सकता है। इससे बिजली और कम्युनिकेशन सिस्टम भी तबाह हो सकता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed